सोनीपत, 6 अप्रैल (हप्र)विधायक निखिल मदान ने कहा कि भगवान श्रीराम का जीवन हमें नैतिकता, न्याय और करूणा के मार्ग की ओर लेकर जाता है। भगवान श्रीराम का जीवन समस्त समाज के लिए आदर्श है। विधायक मदान ने शहर के विभिन्न हिस्सों में निकाली गई रामनवमी शोभायात्रा में हिस्सा लिया और सभी भक्तों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कार्यक्रमों में श्रीराम की प्रतिमाओं व तस्वीरों के आगे नमन किया। निखिल मदान ने श्रीराम मंदिर अग्रवाल सेवा समिति, गुड़ मंडी, श्री रघुबीर हनुमंत सेना, मॉडल टाऊन द्वारा निकाली गई शोभायात्रा में हिस्सा लिया और सभी शहरवासियों को भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव की शुभकामनाएं दी।इसके अलावा उन्होंने मर्यादा पुरुषोत्तम राम मंदिर, जीवन विहार मुरथल रोड, राम मंदिर जीवन नगर, रेलवे रोड, बस स्टैंड के नजदीक मुखी अस्पताल में आयोजित भंडारों में भी हिस्सा लिया। साथ ही अन्य भक्तों के साथ बैठकर प्रसाद भी ग्रहण किया।इससे पूर्व विधायक ने चार मरला हनुमान मंदिर में बाल महावीर दल द्वारा निकाली गयी शोभा यात्रा में हिस्सा लिया। साथ ही गत रात्रि मिशन चौक पर मां भवानी मित्र मंडल द्वारा आयोजित विशाल जागरण में बतौर मुख्यातिथि ज्योति प्रज्ज्वलित कर शहरवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं दी।नव विवाहित जोड़ों को दी शुभकामनाएंविधायक मदान ने वसुंधरा गार्डन में समाज सेवा समिति द्वारा सर्वजातीय कन्याओं के सामूहिक विवाह कार्यक्रम में पहुंचकर नव विवाहित जोड़ों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि रामनवमी के अवसर पर भगवान श्रीराम का उन्हें भरपूर आशीर्वाद मिले, भगवान से यह कामना करते हैं। विधायक निखिल मदान ने भाजपा के स्थापना दिवस पर जिला कार्यालय सेक्टर-8 और अपने निवास बहालगढ़ रोड पर पार्टी का ध्वजारोहण किया। जिला कार्यालय पर राई से विधायक कृष्णा गहलावत, जिला अध्यक्ष अशोक भारद्वाज, पूर्व विधायक अनिल ठक्कर व अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।