मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
रोहतककरनालगुरुग्रामआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

20 एकड़ में बनेगा भगवान परशुराम मेडिकल कॉलेज

08:38 AM Oct 17, 2023 IST
कैथल के गांंव सांपन खेड़ी में मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखते सीएम मनोहर लाल, कमलेश ढांडा, सांसद नायब सैनी व सुनील शर्मा। -हप्र
Advertisement

ललित शर्मा/हप्र
कैथल, 16 अक्तूबर
सीएम मनोहर लाल ने सोमवार को कैथल के गांव सांपन खेड़ी में मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखी और भूमि पूजन किया। सीएम ने इस दौरान आयोजित हवन में पूर्णाहुति डाली। गांव सांपन खेडी में भगवान परशुराम राजकीय चिकित्सा, महाविद्यालय के शिलान्यास उपरान्त मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि 20 एकड़ भूमि पर 950 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले भगवान परशुराम राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय के निर्माण से लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का बेहतर इलाज मिलेगा। इस राजकीय महाविद्यालय में एमबीबीएस की 100 सीटें होगी और 500 बैड का अस्पताल बनेगा। इस प्रोजेक्ट का निर्माण कार्य आगामी 30 माह में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके साथ मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 167.40 लाख रुपये की लागत से सजूमा रोड बात्ता से लेकर चौशाला थेह तक बनने वाली सड़क, 175.98 लाख रुपये की लागत से गांव माजरा से राजौंद पूंडरी सड़क, 406. 71 लाख रुपये की लागत से कैथल पट्टी चौधरी में बनने वाले मंडी के शैड तथा 915.23 लाख रुपये की लागत से पटियाला रोड चीका में बनने वाले 6 बेस बस स्टैंड के प्रोजैक्ट की आधारशिला रखी।
इस मौके पर राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा, राज्यमंत्री कमलेश ढांडा, सांसद नायब सैनी, विधायक लीलाराम, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर, चिकित्सा एवं शिक्षा की अतिरिक्त मुख्य सचिव सुनीता मिश्रा, चेयरमैन कैलाश भगत, छोटूराम विचार मंच के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र ढुल, चेयरमैन रणधीर सिंह, चेयरपर्सन सुरभि गर्ग, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष अनिता चौधरी, डॉ. मुकेश अग्रवाल, भीम सैन अग्रवाल ने हवन यज्ञ में शामिल हुए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार घर-घर तक स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ देने के लिए हर जिले में मेडिकल कॉलेज खोल रही है। वहीं लोग अस्पताल तक ना पहुंचे और अपने गांव में ही स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहकर हमेशा स्वस्थ रह सके, इस विषय को लेकर सरकार गांव-गांव में व्यायामशालाएं और वेलनेस सेंटर खोल रही है। अब इन वेलनेस सेंटर में डायटिशियन लोगों को स्वस्थ रहने के टिप्स देंगे। इसके लिए प्रदेश सरकार की तरफ से व्यवस्था की जा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इस कालेज के निर्माण की घोषणा करनाल में 11 दिसंबर 2022 को हुए ब्राह्मण महाकुंभ में की गई थी। उन्होंने कहा कि भगवान परशुराम भक्ति और शक्ति के
संगम है।

कैथल के अतिरिक्त अनाज मंडी में कवर्ड शैड के निर्माण का शिलान्यास करते सीएम मनोहर लाल। साथ हैं मंत्री कमलेश ढांडा, सांसद नायब सैनी, विधायक लीला राम, जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर। -हप्र

विधायक लीला राम ने जताया आभार

विधायक लीला राम ने कैथल को 950 करोड़ रुपए के भगवान परशुराम राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय व अस्पताल तथा 17 करोड़ रुपए की चार परियोजनाओं की सौगात देने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी करनी और कथनी में कोई अंतर नहीं है। सरकार द्वारा करोड़ों रुपये की धनराशि जिला के लिए निरंतर मंजूर की जा रही है, जिससे समूचे क्षेत्र का सर्वांगीण विकास हो रहा है। इस मौके पर भाजपा नेता सुरेश गर्ग, मुकेश जैन, हरपाल शर्मा, राम कुमार नैन, सुरेश संधू, मुनीष कठवाड़, राव सुरेंद्र, सुभाष, ज्योति सैनी, आदित्य भारद्वाज, कृष्ण पिलनी, प्रवीण सरदाना, बलविंद्र, डीसी प्रशांत पंवार, एसपी उपासना भी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Advertisement

जरूरत पड़ी तो बढ़ाया जाएगा मिलों का कोटा

मुख्यमंत्री ने कहा कि धान की फसल की पैदावार अच्छी होने पर जहां पहले किसानों को प्रति एकड़ 30 क्विंटल प्लस 10 प्रतिशत का कोटा होता था। अब इस कोटे को बढ़ाकर प्रति एकड़ 35 क्विंटल प्लस 10 प्रतिशत कर दिया है। किसानों की धान का एक-एक दाना खरीदा जाएगा और किसानों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। अगर जरूरत पड़ी तो मिलों का कोटा भी बढ़ाया जा सकता है।

ग्रुप डी की परीक्षा देने वाले युवाओं की बस यात्रा होगी फ्री

मुख्यमंत्री ने गांव सांपन खेडी में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि ग्रुप डी की परीक्षा 21 व 22 अक्तूबर, 2023 को आयोजित होने जा रही है। इस परीक्षा के लिए रोडवेज की बसों में परीक्षार्थियों का किराया नि:शुल्क किया गया है। इसके लिए परीक्षार्थियों को अपना एडमिट कार्ड दिखाना होगा।

Advertisement
Advertisement