भगवान महावीर ने सही दिशा में चलने का रास्ता दिखाया : कटारिया
मनीमाजरा (चंडीगढ़), 30 जनवरी (हप्र)
भगवान महावीर ने देश-दुनिया और समाज को सही दिशा में चलने का रास्ता दिखाया। भगवान महावीर के प्रमुख सिद्धांतों में अहिंसा, सत्य, ब्रह्मचर्य और अपरिग्रह हैं।
अहिंसा यानि हर स्थिति में किसी पर भी हिंसा न करना। सत्य यानि किसी भी स्थिति में झूठ का साथ न देना, सत्य के मार्ग पर आगे बढ़ना। यह बात अणुव्रत ग्राउंड सेक्टर-24 में चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने बृहस्पतिवार को मुनि श्री विनय कुमार के 88वें जन्म दिवस के मौके पर आयोजित साधना से सिद्धि की ओर समारोह के दौरान कही । उन्होंने कहा कि मुनि श्री विनय कुमार जी के गुरु तुलसी के दर्शन करने का सौभाग्य मिला। उन्होंने कहा कि मुनि श्री 89 वर्ष में प्रवेश कर रहे हैं।
इस मौके पर मुनि श्री के छोटे भाई मुनि अभय कुमार ने कहा कि उनके भाई मुनि श्री विनय कुमार ने उनकी ऐसी सेवा की जो मां-बाप भी नहीं कर सकते। इस मौके पर भाजपा नेता संजय टंडन और पूर्व जस्टिस एसके अग्रवाल और सेक्टर-20 जामा मस्जिद के मोहम्मद अजमल खान भी पहुंचे।