‘भगवान कृष्ण पहले तो किसी को पकड़ते नहीं, पकड़ लेते हैं तो फिर छोड़ते नहीं’
यमुनानगर, 31 दिसंबर (हप्र)
इस्कॉन प्रचार समिति यमुनानगर जगाधरी द्वारा सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा में कथा व्यास इस्कॉन कुरुक्षेत्र के अध्यक्ष साक्षी गोपाल दास प्रभु ने बताया कि भगवान कहते हैं कि जो मनुष्य योनि प्रकार जो व्यक्ति मेरे जन्म और मेरे कर्मों को तत्व से जान लेता है, उसे फिर इस संसार में दोबारा आने की आवश्यकता नहीं पड़ती। अगर मनुष्य योनि प्रकार भगवान श्री कृष्ण का भजन नहीं किया तो जन्म और मृत्यु के चक्कर में फंसना पड़ेगा। जहां पर भगवान श्री कृष्णा हैं, वहां पर माया नहीं टिक सकती। भगवान कृष्ण का एक नियम है पहले तो किसी को पकड़ते नहीं, अगर पकड़ लेते हैं तो फिर छोड़ते नहीं। भगवान श्री कृष्ण के जन्म भी दिव्य हैं, और भगवान कृष्ण के कर्म भी दिव्य हैं। भगवान को प्राप्त करने की बुद्धि स्वयं भगवान अपने प्रिय भक्त को देते हैं, जो हर समय भगवान कृष्ण के भक्ति में लगा रहता है। यज्ञ, दान और तप तीनों को कभी भी किसी भी अवस्था में छोड़ना नहीं चाहिए। प्रतिदिन कथा उपरांत सभी भक्तों के लिए भंडारे की व्यवस्था की गई है। मुख्यातिथि के रूप में विक्की मेंहदीरत्ता, सुमन परुथी, राकेश परुथी, संजय चोपड़ा, रजनीश दुग्गल, गौतम गुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर माला अर्पण कर आशीर्वाद प्राप्त किया।