सफीदों में निकाली भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा
07:14 AM Jul 04, 2025 IST
Advertisement
सफीदों, 3 जुलाई (निस)
स्थानीय पुरानी अनाज मंडी में आज भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गई। सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार में लोगों की सक्रिय भागीदारी बढ़ाने के लक्ष्य के साथ इस रथयात्रा का आयोजन उत्तर प्रदेश के वृंदावन की धार्मिक संस्था ‘जीबीपीएस ट्रस्ट’ के कार्यकर्ताओं ने किया। इसमें नगर की सभी हिंदू संस्थाओं के अनेक प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया। वृंदावन के आयोजक ट्रस्ट के अध्यक्ष तेजस्वी दास के निर्देश पर सफ़ीदों में पहली बार हुए इस आयोजन में रथयात्रा यहां पुरानी अनाजमंडी के रेलवे रोड गेट से हाट रोड के गेट तक रथयात्रा चली जहां बीच रास्ते बड़ी संख्या में लोगों ने दर्शन किए।
Advertisement
Advertisement