For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Lord Jagannath Rath Yatra : भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा में आसमान से होगी सुरक्षा, दीघा में तैनात रहेगी एयर एम्बुलेंस

02:31 PM Jul 03, 2025 IST
lord jagannath rath yatra   भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा में आसमान से होगी सुरक्षा  दीघा में तैनात रहेगी एयर एम्बुलेंस
Advertisement

कोलकाता, 3 जुलाई (भाषा)

Advertisement

Lord Jagannath Rath Yatra : पश्चिम बंगाल सरकार ने भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा के वापसी उत्सव के दौरान दीघा में एक ‘एयर एम्बुलेंस' तैनात रखने का फैसला किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई बैठक में भगवान जगन्नाथ की ‘उल्टो रथ यात्रा' के दौरान दीघा में ‘एयर एम्बुलेंस' तैनात रखने का निर्णय लिया गया।

Advertisement

उन्होंने कहा, ‘‘पांच जुलाई को ‘उल्टो रथ' के दिन एक हेलीकॉप्टर तैनात रखने को कहा गया है। हेलीकॉप्टर संचालन एजेंसी को पहले ही सूचित कर दिया गया है। ‘एयर एंबुलेंस' चार जुलाई को दोपहर से तैयार रखी जाएगी। यह व्यवस्था इसलिए की गई है ताकि किसी व्यक्ति के बीमार पड़ने की स्थिति में उसे बिना देर किए कोलकाता के किसी अस्पताल ले जाया जा सके।''

अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार को पांच जुलाई को दीघा में भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा की वापसी के उत्सव के दौरान लोगों की भारी भीड़ के उमड़ने का अनुमान है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 27 जून को दीघा के समुद्र तटीय नगर में नवनिर्मित जगन्नाथ मंदिर से पहली रथ यात्रा की शुरूआत की।

Advertisement
Tags :
Advertisement