भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा देती है सामाजिक सौहार्द का संदेश : नवीन गोयल
गुरुग्राम, 20 जून (हप्र)
मंगलवार को यहां सेक्टर-15 पार्ट-2 स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर से पूरी श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ रथ यात्रा निकाली गई। भक्तों ने एक होकर रथ को पूरी आस्था के साथ खींचा। पर्यावरण संरक्षण विभाग भाजपा हरियाणा प्रमुख नवीन गोयल ने इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचकर गुरुग्राम और उड़ीसावासियों को इस यात्रा की बधाई दी। भगवान जगन्नाथ के जयकारों के साथ नवीन गोयल ने सभी भक्तों को इस यात्रा की शुभकामनाएं दीं। नवीन गोयल ने कहा कि भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा जिस तरह से उड़ीसा के पुरी में निकाली जाती है, ठीक वैसा ही वातावरण और तैयारियों के साथ गुरुग्राम में भी नजर आता है। उन्होंने कहा कि भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा सामाजिक सौहार्द का संदेश भी देती है। रथ खींचने की रस्म में भाग लेकर नवीन गोयल ने पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया। उन्होंने कहा कि जिस तरह से बरसात के मौसम में उड़ीसा में धरती माता को पूजा जाता है, उसी तरह से पर्यावरण का संरक्षण करना भी हमारी जिम्मेदारी है।