मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

भगवान गणेश सौभाग्य, समृद्धि के देवता : रामचंद्र जडौला

10:32 AM Sep 09, 2024 IST

कैथल, 8 सितंबर (हप्र)
पूर्व डायरेक्टर हैफेड एवं प्रसिद्ध समाजसेवी रामचंद्र जडौला ने कहा कि भगवान शिव पार्वति नंदन श्री गणपति गणेश देवी देवताओं में प्रथम आराध्य है और अपने भक्तों के समस्त संकटों को दूर करके उन्हें मुक्त करते है। गणों के स्वामी होने के कारण इन्हें गणपति कहा जाता है। नयी अनाज मंडी ढांड में अपने प्रतिष्ठान पर एक मुलाकात में बातचीत करते हुए 7 से 17 सितंबर तक चलने वाले श्री गणेश महोत्सव की सभी को बधाई देते हुए रामचंद्र जडौला ने कहा कि भगवान गणेश की कृपा हम सभी पर बनी रहे। इनके बारह नामों-एकदंत, सुमुख, लंबोदर, विनायक, कपिल, गजकर्णक, विकट, विध्न-नाश, धूम्रकेतू-गणाध्यक्ष, भालचंद्र तथा गजानन तका गणेश का स्मरण सुख एवं शांति प्रदान करने वाला होता है। रामचंद्र जडौला ने कहा कि भगवान श्री गणेश को सौभाग्य, समृद्धि और ज्ञान का देवता माना जाता है। ऐसे में गणेश पूजन से घर में सुख समृद्धि का वास होता है। मान्यता है ये भी है कि गणेश उत्सव के 10 दिनों तक भगवान गणेश पृथ्वी पर ही रहते है और अपने भक्तों के कष्टों को दूर करते है। ऐसे में भक्त भी बप्पा को प्रसन्न करने के लिए हर विधि से उनको मनाते है।
समाजसेवी रामचंद्र जडौला ने कहा कि भगवान गणपति के नाम का जप सभी पाप का नाश कर देता है और इंसान को मोक्ष की प्राप्ति के साथ भगवान के चरणों में स्थान मिलता है। भगवान गणेश संसार के सभी दुखों का हरण करते है। हमें सदैव अच्छाई व सच्चाई के मार्ग पर चलना चाहिए।

Advertisement

Advertisement