For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

भगवान धन्वंतरि पूजन, आयुर्वेदिक दिवस मनाया

10:51 AM Nov 02, 2024 IST
भगवान धन्वंतरि पूजन  आयुर्वेदिक दिवस मनाया
कैथल में शुक्रवार को आयुर्वेदिक दिवस मनाते नीमा के पदाधिकारी व डाक्टर। -हप्र
Advertisement

कैथल, 1 नवंबर (हप्र)
नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा) की कैथल शाखा ने श्री ग्यारह रुद्री शिव मंदिर चंदाना गेट में भगवान धन्वंतरि पूजन व आयुर्वेदिक दिवस मनाया। कार्यक्रम में नगर परिषद की चेयरपर्सन सुरभि गर्ग मुख्य अतिथि थीं व भारतीय रेडक्रास के राज्य महासचिव डॉ. मुकेश अग्रवाल ने की। उन्होंने भगवान धनवंतरि के चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके पर आयोजित हवन में आहुति दी। नीमा कैथल के प्रधान डा. प्रदीप शर्मा ने उनका स्वागत किया और स्मृति चिन्ह भेंट किया। डा. प्रदीप शर्मा ने भगवान धन्वंतरि दिवस के महत्व पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि भगवान धन्वंतरि श्रीहरि विष्णु के 24 अवतारों में से 12वें अवतार माने जाते हैं। उन्होंने कहा कि चिकित्सक का पेशा बहुत नेक है। उन्होंने डॉक्टरों से अपील की कि वे रोगियों को सुलभ और सस्ती चिकित्सा प्रदान करें। उन्होंने सभी को धनवंतरि दिवस और दीपावली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में कैथल, चीका व पूंडरी के नीमा सदस्यों ने हिस्सा लिया।
इस मौके पर आयोजित फ्री मेडिकल कैंप में ब्लड शुगर व बीपी के टेस्ट किए गए। इस मौके पर कोषाध्यक्ष राजेन्द्र ठुकराल, सचिव डा. सतपाल शर्मा, उपप्रधान डा. राजेन्द्र कुमार, पीआरओ डा. दिनेश गुप्ता, सहसचिव डा. ओम शंकर आदि भी उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement