नॉन एनर्जी चार्ज के नाम पर बिजली विभाग की चल रही लूट : धर्मवीर भड़ाना
08:46 AM Jan 25, 2024 IST
आप नेता धर्मवीर भड़ाना बिजली बिलों को लेकर प्रैस वार्ता को सम्बोधित करते हुए। साथ हैं प्रदेश प्रवक्ता नरेश शर्मा, मेहरचंद हरसाना, सचिन चौधरी। -हप्र
Advertisement
फरीदाबाद, 24 जनवरी (हप्र)
आज आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य धर्मवीर भड़ाना व उनकी टीम ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के बिलों में नॉन एनर्जी चार्ज के नाम पर ‘लूट’ का आरोप लगाते हुए जनता से इसका पुरजोर विरोध करने की अपील की है। आम आदमी पार्टी राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य धर्मवीर भड़ाना ने बताया कि पहले तो सरकार ने नई तकनीक के मीटर बदलकर जनता को बेवकूफ बनाया, अब अपने बिलों में नॉन एनर्जी चार्ज के नाम पर 1000 से लेकर 1500 तो रुपए लगाकर भेज रही है। भड़ाना ने यह भी कहा कि अगर जल्द ही इस लूट को न रोका गया तो जिले के एसई कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करेगी। कानफ्रेंस में जिला सचिव मेहरचंद हरसाना, प्रवक्ता नरेश शर्मा, राम गौर, राजा भैया, सचिन चौधरी, सत्येंद्र शर्मा सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement