मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

दुकानदार पर फायरिंग कर नकदी, मोबाइल लूटा

07:20 AM Sep 14, 2023 IST
रोहतक के शीला बाईपास के समीप दुकान पर लूट के बाद घटना स्थल का निरीक्षण करते पुलिस कर्मी। -निस

रोहतक, 13 सितंबर (निस)
शीला बाईपास से दिल्ली रोड पर स्थित मनी ट्रांसफर करने वाले दुकानदार पर फायरिंग कर मोटरसाइकिल सवार 2 बदमाश नकदी व मोबाइल फोन लूट ले गए। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने निरीक्षण किया। पूरी वारदात दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे लेकर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार गांधी कैम्प निवासी प्रमोद ने बताया कि दिल्ली रोड पर उसकी मनी ट्रांसफर व मोबाइल की दुकान है। सोमवार सुबह 10 बजे मोटरसाइकिल सवार दो युवक दुकान पर आए और पैसे ट्रांसफर करने की बात कही। इसी दौरान एक युवक ने पिस्तौल निकाल ली और दुकान पर रखे बैग में से 27 हजार रुपये व दो मोबाइल फोन लूट लिए। जब प्रमोद ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने गोली चला दी, जोकि प्रमोद के हाथ में लगी। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर एकत्रित हो गए और बदमाश वहां से फरार हो गए।

Advertisement

Advertisement