मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मां-बेटियों की आत्महत्या मामले में लुकआउट नोटिस प्रकिया शुरू

09:51 AM Jun 26, 2025 IST

कैथल, 25 जून (हप्र)
बाकल गांव में दो बेटियों के साथ बुजुर्ग मां की आत्महत्या करने के मामले में आरोपी जितेंद्र का लुकआउट नोटिस जारी करने की प्रकिया जारी है। इस प्रक्रिया के तहत अब पूंडरी थाना की पुलिस ने विदेश मंत्रालय को आरोपी जितेंद्र के पासपोर्ट की जानकारी दे दी है।
चार दिन पहले ही विदेश मंत्रालय ने पुलिस से आरोपी जितेंद्र के पासपोर्ट की जानकारी मांगी थी। ऐसे में अब जल्द ही आरोपी के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया जा सकेगा। इस मामले में आरोपी जितेंद्र बुजुर्ग महिला का बड़ा दामाद है और घटना के बाद जितेंद्र पर आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप में केस दर्ज किया गया था। आरोपी जितेंद्र का निशा के साथ करीब 15 साल पहले ही विवाह हुआ था और वह करीब चार साल पहले ही डंकी के रास्ते अमेरिका गया था। इस समय भी वह अमेरिका में रह रहा है और मृतक बुजुर्ग महिला का बेटा नीरज भी अमेरिका में रहता है। लुकआउट नोटिस जारी होते ही पुलिस आरोपी जितेंद्र को वांटेड दिखाएगी। ऐसे में आरोपी के भारत आने के बाद इसकी सूचना पुलिस को मिल जाएगी, जिसके बाद उसकी गिरफ्तारी हो पाएगी। पूंडरी थाना एसएचओ राजेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस की ओर से आरोपी की पासपोर्ट की जानकारी विदेश मंत्रालय को दी दी गई है। उम्मीद है अब जल्द ही लुकआउट नोटिस जारी करने की अनुमति विदेश मंत्रालय दे देगा। यह है पूरा मामला : इस मामले में गत 31 मई को बाकल गांव में एक जून को बुजुर्ग महिला गुड्डी ने अपनी बड़ी बेटी निशा व छोटी बेटी पूजा के साथ कीटनाशक दवा खाकर आत्महत्या कर ली थी। इस दौरान पुलिस की जांच में सामने आया था कि महिला की बड़ी बेटी निशा का उसके पति जितेंद्र के साथ विवाद चल रहा था। इसके बाद यह विवाद छोटी बेटी पूजा के ससुराल तक भी पहुंच गया था। इसके बाद ही महिला ने अपनी बेटियों संग आत्महत्या कर ली थी।

Advertisement

Advertisement