लोकहित मंच की लोहड़ी पर काव्य गोष्ठी : नयी प्रतिभाओं को मिला मंच
हांसी, 13 जनवरी (निस)
लोकहित मंच ने लोहड़ी पर्व के अवसर पर काव्य गोष्ठी का आयोजन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष एडवोकेट धर्मवीर रतेरिया ने की, जबकि मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी, हिसार के जिलाध्यक्ष अशोक सैनी रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष संजीव रेवड़ी और वरिष्ठ नेता प्रवीण बंसल उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित और दीप प्रज्ज्वलन से हुई। काव्य गोष्ठी में विभिन्न स्थानों से आए कवियों व कवयित्रियों ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रोताओं को भावविभोर कर दिया।
रोहतक से आए कवि रामधारी खटकड़ ने देशभक्ति पर अपनी कविता प्रस्तुत की: 'मेरे वतन की शान हो तुम, भारत मां का अभिमान हो तुम। ' जुलाना के कवि आजाद सिंह आजाद ने कहा : 'है ये तमन्ना मेरी मादरे वतन के लिए, मैं मर मिटूंगा सदा जुल्म के दफन के लिए।' कवियत्री डॉ. अल्का शर्मा ने अपने काव्य पाठ में जीवन के मूल्यों पर प्रकाश डाला : 'बेदाग ही रहना है और आबरू क्या है, दिल ही नहीं है पाक फिर वजु क्या है।' भिवानी के गजलकार विकास नसीब और नारनौंद के कवि सोनू संजीदा ने भी अपनी रचनाओं से खूब तालियां बटोरीं।
मुख्य अतिथि अशोक सैनी ने लोकहित मंच की पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह संस्था न केवल समाज सेवा में अग्रणी है, बल्कि नई प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर रही है। अध्यक्ष धर्मवीर रतेरिया ने कहा कि लोकहित मंच हर महीने ऐसी काव्य गोष्ठियों का आयोजन करेगा, जिससे उभरते हुए रचनाकारों को आगे बढ़ने का अवसर मिले। इस मौके पर बड़ी संख्या में साहित्यप्रेमी उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने समाज और साहित्य के प्रति मंच की प्रतिबद्धता को पुनः स्थापित किया।