For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

महुआ मोइत्रा मामले में लोकसभा आचार समिति की बैठक कल

08:13 AM Nov 06, 2023 IST
महुआ मोइत्रा मामले में लोकसभा आचार समिति की बैठक कल
Advertisement

नयी दिल्ली, 5 नवंबर (एजेंसी)
लोकसभा की आचार समिति तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के विरुद्ध भाजपा सांसद निशिकांत दुबे द्वारा ‘पैसे लेकर प्रश्न पूछने’ के आरोपों से जुड़ी जांच की मसौदा रिपोर्ट पर विचार करने और उसे स्वीकार करने के लिए सात नवंबर को बैठक करेगी। इसका आशय है कि भाजपा सांसद विनोद कुमार सोनकर की अध्यक्षता वाली समिति ने जांच पूरी कर ली है और अब वह अपनी सिफारिश करेगी। समिति के सदस्य दो नवंबर को पिछली बैठक के दौरान अपनी-अपनी पार्टी के रुख के अनुरूप बंटे दिखे थे। आचार समिति में 15 सदस्य हैं जिनमें बहुमत भाजपा का है। समिति मोइत्रा के आचरण पर गंभीर रुख अपना सकती है, खासकर तब जब उन्होंने पिछली बैठक में सोनकर पर उनसे तुच्छ सवाल पूछने का आरोप लगाया था।

Advertisement

Advertisement
Advertisement