For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

लोकसभा चुनाव : अंतिम परिणाम में किस दल को कितनी सीटें

07:53 AM Jun 06, 2024 IST
लोकसभा चुनाव   अंतिम परिणाम में किस दल को कितनी सीटें
Advertisement

नयी दिल्ली, 5 जून (एजेंसी)
चुनाव आयोग ने देशभर के सभी 543 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के परिणाम घोषित कर दिए हैं, जिसमें भाजपा को 240 और कांग्रेस को 99 सीटों पर जीत मिली है। महाराष्ट्र के बीड निर्वाचन क्षेत्र का परिणाम सबसे अंत में घोषित किया गया, जहां राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के उम्मीदवार बजरंग मनोहर सोनवणे ने भाजपा की पंकजा मुंडे को 6,553 मतों से हराया। चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार, लोकसभा चुनाव में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में राजनीतिक दलों को प्राप्त सीट की संख्या इस प्रकार है-
भाजपा 240, कांग्रेस 99, सपा 37, टीएमसी 29, डीएमके 22, टीडीपी 16, जदयू 12, शिवसेना (उद्धव) 9, राकांपा (शरदचंद्र पवार) 8, शिवसेना 7, लोजपा (रामविलास) 5, वाईएसआरसीपी 4, राजद 4, माकपा 4, अाईयूएमएल 3,
आप 3, झामुमो 3, जनसेना पार्टी 2, भाकपा (माले) 2, जेडीएस 2, वीसीके 2, भाकपा 2, रालोद 2, नेकां 2, यूपीपी, लिबरल 1, असम गण परिषद 1, हम (सेक्युलर) 1, केरल कांग्रेस 1, आरएसपी 1, राकांपा 1, वॉयस ऑफ द पीपल पार्टी 1, ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट 1, शिअद 1, राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी 1, भारत आदिवासी पार्टी 1, एसकेएम 1
एमडीएमके 1, एएसपी (कांशीराम) 1, अपना दल (सोनेलाल) 1, आजसू पार्टी 1, एआईएमआईएम 1, निर्दलीय 7

Advertisement

Advertisement
Advertisement