लोकसभा चुनाव : तालमेल के साथ काम करेंगे अधिकारी
10:45 AM Mar 27, 2024 IST
गुरुग्राम,26 मार्च (हप्र)
नूंह के उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धीरेंद्र खड़गटा ने लोकसभा चुनाव को लेकर जिला भरतपुर व डीग के कलेक्टर के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की। लघु सचिवालय के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग हाल से बैठक में भाग लेते हुए उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने भरतपुर के कलेक्टर को आगामी लोकसभा चुनाव के मध्येनजर सुझाव दिया कि सूचना के त्वरित आदान-प्रदान को प्रत्येक स्तर पर सोशल मीडिया ग्रुप बनवाने, ऐसे संदिग्ध तत्व जो चुनाव को प्रभावित कर सकते हैं उनकी सूची एक्ससाइज व पुलिस अधिकारियों की निरंतर गस्त, असामाजिक तत्वों के आने - जाने एवं सीमावर्ती क्षेत्रों की निगरानी के लिए कंट्रोल रूम बनवाने जैसे मुद्दों पर चर्चा हुई।
Advertisement
Advertisement