मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

lok sabha election exit poll: कांग्रेस एग्जिट पोल से संबंधित टीवी चर्चाओं में हिस्सा नहीं लेगी

06:54 PM May 31, 2024 IST
पवन खेड़ा की फाइल फोटो। एएनआई

नयी दिल्ली, 31 मई (भाषा)

Advertisement

lok sabha election exit poll: कांग्रेस ने शुक्रवार को कहा कि वह एक जून को एग्जिट पोल (चुनाव बाद सर्वेक्षण) से संबंधित टेलीविजन चैनलों की चर्चाओं में भाग नहीं लेगी, क्योंकि पार्टी टीआरपी के खेल का हिस्सा नहीं बनना चाहती।

पार्टी के मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने एक संक्षिप्त बयान में यह भी कहा कि कांग्रेस चार जून से चर्चाओं में भाग लेगी। उन्होंने कहा, ‘‘मतदाताओं ने अपना मत दे दिया है एवं मतदान के परिणाम मशीनों में बंद हो चुके हैं। चार जून को परिणाम सबके सामने होंगे।‘‘

Advertisement

खेड़ा ने कहा, ‘‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की नज़रों में परिणाम घोषित होने से पहले किसी भी तरह के सार्वजनिक अनुमान लगा कर घमासान में भाग ले कर टीआरपी के खेल का कोई औचित्य नहीं है।''

खेड़ा ने कहा, ‘‘किसी भी बहस का मक़सद दर्शकों का ज्ञानवर्धन करना होता है। कांग्रेस पार्टी 4 जून से चर्चा में फिर से सहर्ष भाग लेगी।'' लोकसभा चुनाव के सातवें एवं अंतिम चरण का मतदान शनिवार को संपन्न होगा। मतगणना चार जून को होगी।

Advertisement
Tags :
Exit PollExit Poll 2024Exit Poll Lok Sabha Election 2024Hindi NewsLok Sabha Election Exit PollLok Sabha Election NewsNational Newsएग्जिट पोलएग्जिट पोल 2024एग्जिट पोल लोकसभा चुनाव 2024राष्ट्रीय समाचारलोकसभा चुनाव एग्जिट पोललोकसभा चुनाव समाचारहिंदी समाचार