मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लोकसभा उम्मीदवार ब्रह्मचारी, नारे लग रहे महाराज के

10:58 AM May 24, 2024 IST

सफीदों, 23 मई (निस)
लोकसभा चुनावों में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा के सहारे से सोनीपत लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस के उम्मीदवार बने, हरिद्वार के पूर्व नगर निगम अध्यक्ष सतपाल ब्रह्मचारी भीषण गर्मी में वोट की अपील के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में दर-दर तक गये। उनके साथ सफीदों के कांग्रेसी विधायक सुभाष गांगोली, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता रणबीर भुसलाना व अन्य भी साथ रहे। इस चुनाव में ब्रह्मचारी ने एक नया अनुभव लिया। वह यह कि ग्रामीण क्षेत्रों में जब उनका काफिला वोट की अपील के साथ गलियों से गुजरा तो अनेक जगह लोग नारा सतपाल महाराज का लगाते रहे। हरिद्वार में सतपाल महाराज नाम के भी एक वरिष्ठ भाजपा नेता हैं जो उत्तराखंड के चौबटाखाल विधानसभा क्षेत्र से भाजपा टिकट पर चुनाव जीतकर उत्तराखंड सरकार में पर्यटन मंत्री हैं। सतपाल महाराज व सतपाल ब्रह्मचारी हरिद्वार में परस्पर कट्टर विरोधी हैं। सतपाल महाराज चार दिन पूर्व भाजपा की टीम के निमंत्रण पर यहां सफ़ीदों भाजपा प्रत्याशी मोहनलाल बड़ौली के पक्ष में मतदान की अपील के साथ आए भी थे। उन्होंने यहां लक्ष्मी पैलेस बैंक्वेट में आयोजित सभा में बड़ौली को प्रचंड बहुमत से जिताने की अपील लोगों से की थी। अब हालत यह है कि सतपाल महाराज तो चले गए लेकिन सतपाल ब्रह्मचारी को समर्थन दे रहे अनेक लोग नारा सतपाल महाराज का ही लग रहे हैं। कारण यह है कि मूलत: सफीदों के गांगोली गांव के सतपाल ब्रह्मचारी का हरिद्वार में आश्रम है और सफीदों क्षेत्र के ज्यादातर लोग उन्हें महाराज के नाम से ही बुलाते हैं। सतपाल महाराज के विरोध में दशकों से राजनीति कर रहे सतपाल ब्रह्मचारी के काफिले में चल रहे हरिद्वार के उनके कई समर्थकों को भला यह कैसे भाए। कई बार लोगों को समझाया गया कि महाराज नहीं ब्रह्मचारी की जय बोलो लेकिन जुबां पर जो चढ़ा है उसे कैसे नकारें।

Advertisement

Advertisement