मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

हिसार व हांसी में लोक अदालत, 11665 मामले निपटाए

10:31 AM May 12, 2024 IST

हिसार, 11 मई (हप्र)
हिसार एवं हांसी में शनिवार को लोक अदालत आयोजित की गई। इनमें लंबित 15 हजार 48 मामलों में से 11 हजार 665 मामलों का निपटारा किया गया। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण के चेयरमैन व जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार मित्तल के मार्गदर्शन में लोक अदालत की बैंच लगाई गई। लोक अदालत में एमएसीटी के 71 केसों में से 33 केसों में 1 2 लाख 69 हजार की राशि के क्लेम पास किए गए। राष्ट्रीय लोक अदालत में 7 बेंच स्थापित की गई, जिनमें हिसार न्यायिक परिसर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश दिनेश कुमार मित्तल, अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश सुनील जिंदल, अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश (फैमिली कोट) अमरजीत सिंह, सिविल जज (सीनियर डिवीजन) मधुलिका, जेएमआईसी सुनील कुमार व अजीत पाल सिंह तथा हांसी न्यायिक परिसर में एसडीजेएम आशुतोष की बैंच में लंबित मामलों का निपटारा किया गया।

Advertisement

चरखी दादरी में 2581 केसों का निपटारा

चरखी दादरी (हप्र) : चरखी दादरी में राष्ट्रीय लोक अदालत में 3130 मामले सुनवाई के लिए रखे और विभिन्न न्यायाधीशों ने 2581 मामलों का मौके पर ही निपटारा किया। अदालत में वाहन दुर्घटना अधिनियम, रिकवरी, फौजदारी, चेक बाउंस तथा बिजली से संबंधित मामलों की सुनवाई की गई।

जींद में 1874 केसों का निपटान

जींद(जुलाना) (हप्र) : जींद व उपमंडल न्यायालय नरवाना तथा सफीदों में राष्ट्रीय लोक अदालत में विभिन्न बेंचों ने एक करोड़ 70 लाख 69 हजार 561 रुपये की सेटलमेंट राशि के 1874 मामलों का निपटारा किया। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं सीजेएम मोनिका ने यह जानकारी दी।

Advertisement

नारनौल में 5533 केसों का फैसला

नारनौल (हप्र) : नारनौल, महेंद्रगढ़ व कनीना में राष्ट्रीय लोक अदालत 9555 केस निपटारे के लिए रखे गए, जिनमें से 5533 केसों का फैसला किया गया। इसमें से 25 मोटर वाहन दुर्घटना से संबंधित मामले जिनमें कुल 1 करोड़ 12 लाख 40 हजार रुपये का मुआवजा दिया गया।

Advertisement