बैंक में मनाया जाएगा लोहड़ी उत्सव
07:36 AM Jan 11, 2025 IST
जगाधरी में होने वाले लोहड़ी उत्सव को लेकर बैंक प्रबंधक से चर्चा करते पीएनबी पेंशनर्स एंड रिटायरीज एसोसिएशन के पदाधिकारी। -हप्र
जगाधरी (हप्र)
Advertisement
ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक पेंशनर्स एंड रिटायरीज एसोसिएशन 13 जनवरी को लोहड़ी का पर्व मनाएगी। एसोसिएशन के जिला प्रधान चमनलाल ने बताया कि कार्यक्रम खेड़ा बाजार स्थित बैंंक शाखा में होगा। इसे लेकर शुक्रवार को शाखा प्रबंधक अनिल टप्परवाल के साथ विचार विमर्श: किया। जिला प्रधान ने बताया कि लोहड़ी उत्सव में जिला अग्रणी प्रबंधक प्रवीण कुमार अजमानी और एसोसिएशन के केंद्रीय संगठन सचिव आर के वोहरा भी भाग लेंगे। बैंक शाखा प्रबंधक अनिल टप्परवाल ने कहा कि हमारे सेवानिवृत वरिष्ठ साथियों के बैंक निर्माण में सहयोग को देखते हुए उनका सम्मान करना और भी अहम हो जाता है। इस अवसर पर एसोसिएशन के अनिल पराशर, एस पी कंबोज, बैंक के अमित कुमार, विजय कुमार, जगजीत सिंह और नितिन मौजूद रहे।
Advertisement
Advertisement