For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

केएल मेहता दयानंद महिला महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया लोहड़ी उत्सव

06:43 AM Jan 14, 2025 IST
केएल मेहता दयानंद महिला महाविद्यालय में धूमधाम से मनाया लोहड़ी उत्सव
फरीदाबाद स्थित केएल मेहता दयानंद महिला महाविद्यालय में लोहड़ी पर्व मनाते एमडीईएस के अध्यक्ष आनंद मेहता व अन्य। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 13 जनवरी (हप्र)
केएल मेहता दयानंद महिला महाविद्यालय फरीदाबाद में लोहड़ी का त्यौहार बड़े उत्साह और खुशी के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम में डॉ. आनंद मेहता अध्यक्ष (एमडीईएस) मुख्य अतिथि के रूप उपस्थित रहे। प्रिंसिपल डॉ. मंजू दुआ ने पौधा देकर उनका गर्मजोशी से स्वागत किया, जबकि छात्रों ने पारंपरिक तिलक लगाकर उनका स्वागत किया।
कार्यक्रम की शुरुआत डॉ. आनंद मेहता व प्राचार्य डॉ मंजू दुआ, वरिष्ठ प्राध्यापिकाओं द्वारा द्वारा लोहड़ी की अग्नि जलाने से हुई। डॉ. आनंद मेहता ने नव वर्ष और आनंदमय लोहड़ी की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने छात्रों को अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करते हुए पूरे मन से त्योहार मनाने के लिए प्रोत्साहित किया। प्राचार्य डॉ. मंजू दुआ ने भी त्योहार के सांस्कृतिक और कृषि महत्व पर जोर देते हुए छात्रों और कर्मचारियों को लोहड़ी की शुभकामनाएं दीं। समारोह के हिस्से के रूप में डॉ. आनंद मेहता द्वारा कॉलेज के सहायक कर्मचारियों को कंबल वितरित किए गए।
हिसार (हप्र): पंजाबी वेलफेयर सोसायटी ने सेक्टर 14 स्थित पंजाबी भवन में लोहड़ी का पर्व धूमधाम से मनाया। सोसायटी के प्रधान शम्मी नागपाल ने अलाव जलाकर लोहड़ी पूजन किया।
इस अवसर पर सोसायटी से जुड़े आर.के.मेहता, राकेश चोपड़ा, डॉ. तिलक आहुजा, विजय नागपाल, हरीश बजाज, प्रो. पी. पी. तनेजा, जगदीश कटारिया, वेद अरोड़ा, विजय ग्रोवर, अशोक मदान, डॉ. राजकुमार आहुजा, अशोक असीजा, रविन्द्र कत्याल, एलके चोपड़ा, देसराज मनचंदा, अनिल परुथी आदि उपस्थित रहे। वहीं सोमवार लोहड़ी पर्व के अवसर पर नगर निगम हिसार के प्रांगण में लोहड़ी का त्योहार मनाया गया।
अग्रोहा धाम में भी लोहड़ी पर व पूर्णिमा पर भव्य संस्कृतिक कार्यक्रम, छप्पन भोग, भंडारा व लोहड़ी उत्सव अग्रोहा धाम अग्रोहा विकास ट्रस्ट के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग के नेतृत्व में मनाया गया। बजरंग गर्ग ने उपस्थित प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि संत कबीर की पत्नी लोई की याद में लोहड़ी का पर्व मनाया जाता है। बजरंग गर्ग ने कहा कि अग्रोहा धाम में लोहड़ी उत्सव के साथ-साथ पूर्णिमा के पावन पर्व पर भव्य संस्कृतिक कार्यक्रम व छप्पन भोग लगाया गया।
कनीना (निस): छितरोली गांव में आज 14 जनवरी मंगलवार को मकर संक्रांति के अवसर पर बाबा धूनिगर की 76वीं स्मृति में विशाल धार्मिक मेले का आयोजन किया जायेगा। जिसमें खेलकूद प्रतियोगिता भी करवाई जाएगी। मेला कमेटी के वरिष्ठ सदस्य सूबेदार सुखबीर सिंह ने बताया कि 13 जनवरी को सुबह नेशनल कबड्डी शुरू की गई जिसमें विभिन्न स्थानों से आई टीमों ने हिस्सा लिया। उन्होंने बताया कि रात्रि को जागरण का आयोजन होगा। जिसमें गायक कलाकर धार्मिक भजनों की प्रस्तुति देंगे। 14 जनवरी को सुबह 11 बजे से कुश्ती-कबड्डी व दौड़ शुरू होगी। नरेंद्र शस्त्री ने बताया कि मेले में पंहुचने वाले श्रद्धालुओं के लिए भंडारे का भी प्रबंध किया गया है।
मंडी अटेली (निस): मकर संक्रांति के उपलक्ष्य पर बाबा परमहंस गणेश दास दास जी का मेला क्षेत्र के गांव कांटी में आज 14 जनवरी को भरेगा। बाबा गणेश दास मेला कमेटी व समस्त गांव की ओर से आयोजित मेले में कुश्ती दंगल व देशी घी का भंडारा का आयोजन किया जाएगा। जानकारी देते हुए कमेटी सदस्य समुंद्र सिंह व हरपाल सिंह ने बताया कि मेले में 51 रुपए से लेकर 51 हजार रुपए तक की कुश्तियां होंगी। मेले में बाबा का कीर्तन व भजन भी होंगे। कमेटी सदस्यों ने बताया कि कुश्तियां पहलवानों के अनुसार घटाई-बढ़ाई जा सकती है।

Advertisement

आईजीयू में मनाई लोहड़ी एवं मकर संक्रांति

रेवाड़ी (हप्र): इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर में छात्र कल्याण विभाग की ओर से लोहड़ी एवं मकर संक्रांति के पर्व पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जेपी यादव ने अग्नि प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कुलपति ने राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों को युवा महोत्सव में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा सम्मानित किए जाने पर बधाई दी। कुलसचिव प्रो. तेज सिंह ने भी सभी को पर्व की बधाई दी। इस अवसर पर अधिष्ठाता शैक्षणिक मामले प्रो. मंजू परूथी, प्रो. अदिति शर्मा, अधिष्ठाता छात्र कल्याण विभाग प्रो. करण सिंह, परीक्षा नियंत्रक डॉ. विपुल यादव, निदेशक युवा कल्याण डॉ. रविंद्र, एनसीआरटी दिल्ली से डॉ. एसके यादव सहित विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक, गैर-शिक्षक कर्मचारियों सहित शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।

यदुवंशी डिग्री कॉलेज में गूंजे गीत

नारनौल (हप्र) : यदुवंशी डिग्री कॉलेज नारनौल में सोमवार को लोहड़ी पर्व मनाया गया। प्रधानाचार्य बजरंग लाल व डॉ. सोनल यादव ने विद्यार्थियों को बताया लोहड़ी का पर्व क्यो मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि लोहड़ी को फसल का उत्सव भी कहा जाता है। जनवरी माह का पावन पर्व लोहड़ी सर्दियों का अंत और बसंत पंचमी के आगमन का संदेश देता है। लोहड़ी पर्व पंजाबी सांस्कृतिक कलाकृतियों द्वारा यदुवंशी डिग्री कॉलेज नारनौल में धूमधाम से मनाया गया। डायरेक्टर सुरेश यादव तथा डॉ. प्रदीप की उपस्थिति में कॉलेज प्रांगण में सूर्य और अग्नि देवता की पूजा अर्चना की गई। यदुवंशी ग्रुप के चेयरमैन व पूर्व विधायक नांगल चौधरी राव बहादुर सिंह ने समस्त विद्यार्थियों व शैक्षणिक स्टाफ को बधाई दी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement