Lohri celebration of newborn Girls : सोहाना फाउंडेशन ने नवजात बेटियों के लिए मनायी लोहड़ी
मोहाली, 14 जनवरी (निस) : शिरोमणि अकाली दल हलका मोहाली के मुख्य सेवादार परविंदर सिंह सोहाना के नेतृत्व में सोहाना फाउंडेशन ने नवजात बेटियों की पहली लोहड़ी का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में बेटियों के प्रति सकारात्मक सोच को बढ़ावा देना था। परविंदर सिंह सोहाना ने कहा कि बेटियों का जन्म किसी भी परिवार के लिए आशीर्वाद है। आज बेटियां हर क्षेत्र में लड़कों के बराबर कामयाबी हासिल कर रही हैं।
कार्यक्रम के दौरान नवजात बालिकाओं और उनकी माताओं को सम्मानित किया गया और उपहार वितरित किए गए। साथ ही, फाउंडेशन ने समाज में भ्रूण हत्या, नशा और अन्य सामाजिक बुराइयों के खिलाफ जागरूकता फैलाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में पंजाबी गायक बिल सिंह ने अपने गीतों से माहौल को जीवंत किया। इसके अतिरिक्त, सोहाना फाउंडेशन ने भविष्य में रक्तदान और चिकित्सा शिविर आयोजित करने की योजना भी साझा की। इस मौके पर कई गणमान्य लोग उपस्थित थे, जिन्होंने इस पहल की सराहना की और समाज में बदलाव लाने की दिशा में योगदान देने का वादा किया।