Lohri Celebration : लोहड़ी का त्योहार आपसी भाईचारे का प्रतीक : कर्मबीर कौल
कैथल, 13 जनवरी (हप्र) : जिला परिषद में सोमवार को लोहड़ी व मकर सक्रांति का त्योहार हर्ष से मनाया गया। कार्यक्रम में जिला परिषद के सदस्यों, कर्मचारियों व अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परिषद के चेयरमैन कर्मबीर कौल ने की। कार्यक्रम में वाइस चेयरपर्सन सोनिया रानी सहित वार्ड सदस्य एवं प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान बेहतर कार्य करने वाले जिला परिषद कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया। मुख्य अतिथि चेयरमैन कर्मबीर कौल ने कहा कि लोहड़ी व मकर संक्रांति का त्योहार हमें आपसी भाईचारा कायम रखने के लिए प्रेरित करता है। ऐसे त्योहारों से आपसी प्यार-प्रेम बढ़ता है। हम सभी को त्योहारों को उत्साह के साथ मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भारत देश की संस्कृति पूरे विश्व में अपनी एक अलग पहचान रखती है। हम सभी को अपनी संस्कृति को जीवित रखने के लिए इस तरह के सामूहिक आयोजनों में भाग लेना चाहिए। जिला परिषद वाइस चेयरपर्सन प्रतिनिधि कर्मवीर फौजी ने देशभक्ति व हरियाणवी गीतों की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर जिला पंचायती राज के कार्यकारी अभियंता नारायण दत्त शर्मा, पार्षद राकेश खानपुर, दीप बालू, मुनीष शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।