लोहारा की टीम ने जीती वॉलीबॉल प्रतियोगिता
07:43 AM Jun 12, 2025 IST
Advertisement
बाबैन (निस) :
Advertisement
गांव खैरा के राजीव गांधी खेल परिसर में वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसका शुभारंभ हरियाणा सरपंच एसोसिएशन के प्रधान जितेंद्र खैरा ने रिबन काटकर किया। प्रधान जितेंद्र खैरा बतौर मुख्यातिथि कहा कि आज का युवा खेलों में रुचि लेकर नशे से बच सकता है। हम सबका यह नैतिक कर्तव्य बनता है कि युवाओं को खेलों की तरफ ध्यान लाने में अपनी जिम्मेदारी निभाएं। फाइनल मैच लोहारा व मथाना की टीम के बीच खेला गया, जिसमें लोहारा की टीम ने मैच को 4 अंकों से जीत प्रतियोगिता जीती।
Advertisement
Advertisement