सिटी थाना के निकट ऑटो मार्केट की 6 दुकानों के ताले टूटे
रेवाड़ी, 24 मार्च (हप्र)
नगर की ऑटो मार्केट में चोरों ने 6 दुकानों के ताले तोड़ डाले। एक दुकान से उन्होंने 20 हजार रुपये चुराये और अन्य दुकानों से उन्हेें कोई विशेष माल नहीं मिला। हैरत की बात यह है कि ऑटो मार्केट की 50 गज की दूरी पर सिटी थाना है और पुलिस को इन चोरियों की भनक तक नहीं लगी। रविवार की रात को चोरों ने ऑटो मार्केट की दुकानों में जब सेंध लगाई तो वहां तैनात चौकीदार अर्जुन मौजूद नहीं था। उसका कहना है कि वह रात को दवाई लेने के लिए गया था।
जब वापस लौटा तो उसने मार्केट में 5 युवकों को देखा। उनके जाने के बाद पता चला कि उन्होंने 6 दुकानों के ताले तोड़ डाले हैं। चौकीदार ने कहा कि उसने इसकी सूचना दुकान मालिकों को दी। रात को ही दुकान पर पहुंचे दुकान नंबर 52 के मालिक बबलू ने कहा कि चोरों ने उसकी दुकान से 20 हजार रुपये की नगदी चुराई है। ऑटो मार्केट के प्रधान ईश्वर सोनी ने कहा कि सिटी थाना पुलिस को सूचना दे दी गई है।