रोहतक (निस)। महिला से लॉकेट छीना, घटना सीसीटीवी में कैद। गांधी कैम्प स्थित सब्जी मंडी से सब्जी खरीद कर घर लौट रही एक महिला से मोटरसाइकिल सवार युवक लोकेट छीनकर फरार हो गए। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया।पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लेकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार हाल चिन्योट कॉलोनी निवासी कांता ने बताया कि वह शाम को गांधी कैंप स्थित सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने के लिए गई थी और जब वापिस घर आ रही थी तभी रास्ते में मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक आए और उसके गले पर झपटा मारकर मोतियो वाला माला तोड़ ले गए जिसमें लॉकेट भी था। महिला युवकों के पीछे भी दौड़ी, लेकिन मोटरसाइकिल सवार भागने में कामयाब हो गए। घटना के बाद काफी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए। इसी बीच सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और इस बारे में पता किया।