मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

फर्जी डाक्यूमेंट से लिया 15 लाख का लोन, केस दर्ज

07:50 AM Jun 13, 2025 IST

हथीन, 12 जून (निस)
हथीन में भारतीय स्टेट बैंक से फर्जी डाक्यूमेंट के आधार पर 15 लाख रुपये का एक्स-प्रेस क्रेडिट ऋण ले लिया। ऋण लेने के बाद ईएमआई जमा नहीं करवाई तो बैंक को फर्जीवाड़े का पता चला।
हथीन में एसडीजेएम गरिमा यादव के आदेश पर केस दर्ज किया गया है। बैंक प्रबंधन प्रशांत क्वात्रा की तरफ से एडवोकेट संजीव रावत ने अदालत में अपील दायर की। अपील में कहा गया है कि चांदहट थाना अंतर्गत गांव अलावलपुर निवासी दिलशाद ने भारतीय स्टेट बैंक से 15 लाख का एक्स-प्रेस क्रेडिट ऋण लिया। लोन की अदायगी के लिए ईएमआई 29,757 रुपये तय की गई थी लेकिन एक भी किश्त नहीं चुकाई तो जांच में फर्जीवाड़ा सामने आया।

Advertisement

Advertisement