Loan Fraud फर्जी दस्तावेज़ों से लिया एक्सप्रेस क्रेडिट लोन, SBI को चार लाख की चपत
हथीन, 10 जून (निस)
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की हथीन शाखा से एक व्यक्ति ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर चार लाख रुपये का एक्सप्रेस क्रेडिट लोन ले लिया। एक भी किस्त न चुकाने पर जब दस्तावेजों की जांच हुई तो पूरे फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ।
अदालत के आदेश पर हथीन थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और आपराधिक साजिश की धाराओं में केस दर्ज किया है। आरोपी अभी फरार है और पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है।
एडवोकेट संजीव रावत के मुताबिक, फरीदाबाद के गांव अटाली निवासी सोनू ने 14 जून 2023 को हथीन स्थित एसबीआई शाखा से एक्सप्रेस क्रेडिट योजना के तहत चार लाख रुपये का ऋण स्वीकृत करवाया था। यह ऋण सरकारी कर्मचारियों को वेतन के आधार पर डिजिटल रूप से स्वीकृत किया जाता है, जिसमें मासिक ईएमआई सीधे वेतन से कटती है।
इस मामले में ऋण वसूली के लिए 7,925 रुपये की मासिक किस्त लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, सेक्टर-16 फरीदाबाद से तय की गई थी। लेकिन ऋण स्वीकृति के बाद आरोपी ने वेतन खाता बंद करा दिया और बैंक से संपर्क भी नहीं किया। बार-बार के नोटिस और रिमाइंडर के बावजूद जब जवाब नहीं मिला तो दस्तावेजों की गहन जांच की गई, जिसमें पता चला कि फॉर्म-16 और वेतन पर्ची समेत सभी दस्तावेज जाली थे।
जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी कभी लोक स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी रहा ही नहीं। पुलिस का कहना है कि उसने जानबूझकर बैंक को धोखा देने के इरादे से यह साजिश रची और अब उसके खिलाफ सभी जरूरी धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।