For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

54 ग्राहकों से 102 करोड़ के लोन आवेदन आये

07:03 AM Feb 14, 2025 IST
54 ग्राहकों से 102 करोड़ के लोन आवेदन आये
जगाधरी के मानकपुर में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद विधायक घनश्याम दास अरोड़ा और अन्य। -हप्र
Advertisement

जगाधरी, 13 फरवरी (हप्र)
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) की ओर से बृहस्पतिवार को मानकपुर इंडस्ट्रीयल एरिया में एमएसएमई आउटरीच प्रोग्राम -2025 का आयोजन किया गया। यमुनानगर के विधायक घनश्याम दास अरोड़ा ने कार्यक्रम का शुभारम्भ किया और कहा कि ये खुशी की बात है कि एक करोड़ के ऋण के लिए भी जीएसटी के नंबर की जरूरत नहीं है। उन्होंने कहा कि देश में सबसे ज्यादा रोजगार एमएसएमई सेक्टर ही देता है, जिसमें बैंक का पूरा योगदान रहता है। घनश्याम दास अरोड़ा ने कहा कि पंजाब नेशनल बैंक पहला स्वदेशी बैंक है। वर्तमान में सभी प्रकार के भुगतान बैंकों के माध्यम से हो रहे हैं। इसलिए सभी व्यक्ति बैंकों के साथ जुड़ें। पीएनबी ये बहुत ही सराहनीय कार्य कर रहा है। इस अवसर पर बैंक के सहायक महाप्रबंधक एमसीसी हैड रवि रंजन ने बताया पंजाब नैशनल बैंक का एक ही सपना है कि हर उद्योग करने वाले को ऋण सुविधा मिले। इसके लिए भारत वर्ष में 150 स्थानों पर शिविर लगाए गये हैं। मानकपुर में आयोजित शिविर पर मौके पर ही 54 ग्राहकों से 102 करोड़ रुपये के ऋण एप्लीकेशन प्राप्त किए। करनाल सर्कल से आए डिप्टी सर्कल हैड कंवर दिलबाग सिंह अग्रवाल ने सभी मेहमानों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम में पीएनबी रिटायर्ड संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी आरके वोहरा, विभिन्न एसोसिएशन से संबंधित राजकुमार चावला, पवन सोनी, रजत गुप्ता, अजय अग्रवाल, संयम मदान, सतीश भाटिया, अनुपम गुप्ता, कमल भाटिया, विनय गोयल, एलडीएम परवीन अजमानी, देवराज, सतिंद राठौर, संजीव सूरी, राजन सिंह रावत, विकास शर्मा मौजूद रहे।
अम्बाला शहर (हप्र) : पंजाब नेशनल बैंक अम्बाला क्लब में पीएनबी एमएसएमई आउटरिच का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एडीसी डाॅ़ ब्रहमजीत व पीएचडीसीसीआई शिवशंकर ने शिरकत की। बैंक ने 124 करोड़ की लीड व सैंक्शन का उत्सर्जन किया।

Advertisement

Advertisement
Advertisement