For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Liverpool Car Crash जश्न के बीच मची चीख-पुकार: लिवरपूल में वाहन ने रौंदी भीड़, 45 घायल

08:54 AM May 27, 2025 IST
liverpool car crash जश्न के बीच मची चीख पुकार  लिवरपूल में वाहन ने रौंदी भीड़  45 घायल
लिवरपूल की जीत के जश्न के दौरान कार की चपेट में आए लोगों की मदद में जुटी आपातकालीन टीमें। -एपी
Advertisement

लंदन, 27 मई (एजेंसी)

Advertisement

Liverpool Car Crash इंगलैंड के लिवरपूल में फुटबॉल प्रशंसकों की भीड़ को कार से रौंदने की घटना में पुलिस ने आतंकवाद की संभावना से इनकार किया है। अधिकारियों के अनुसार, यह घटना सोमवार को उस समय हुई जब लोग 'प्रीमियर लीग चैंपियनशिप' में लिवरपूल की टीम की जीत का जश्न मना रहे थे।

पुलिस ने बताया कि इस मामले में केवल 53 वर्षीय वाहन चालक शामिल था, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है। हादसे में चार बच्चों समेत 45 से अधिक लोग घायल हुए हैं।

Advertisement

'नॉर्थ वेस्ट एयर एम्बुलेंस' सेवा के डेव किचिन ने बताया कि 27 घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें दो की हालत गंभीर है। वहीं, करीब 20 अन्य को मामूली चोटें आई हैं और उनका घटनास्थल पर ही उपचार किया गया।

सोशल मीडिया पर सामने आए एक वीडियो में एक मिनीवैन को भीड़ में तेज़ी से घुसते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान वह एक पैदल यात्री को टक्कर मारते हुए कई लोगों को रौंदता नजर आता है।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीअर स्टार्मर ने घटना को “भयावह” बताया और कहा कि उन्हें इस संबंध में लगातार जानकारी दी जा रही है।

पुलिस ने चालक की पहचान एक श्वेत व्यक्ति के रूप में की है। यह जानकारी संभवतः सोशल मीडिया पर फैल रही अफवाहों और गलत सूचनाओं को रोकने के लिए साझा की गई।

Advertisement
Tags :
Advertisement