मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

परिजनों की उम्मीद पर उतरे खरे- मैडल लेकर घर लौटे नरवाल बंधु

10:11 AM Oct 04, 2023 IST
रोहतक में मंगलवार को शूटिंग अकादमी में पहुंचे शिवा नरवाल और बड़े भाई मनीष नरवाल। -हप्र

रोहतक, 3 अक्तूबर (हप्र)
शूटिंग में गोल्ड मेडल विजेता नरवाल बंधुओं का मंगलवार को रोहतक पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। देव कॉलोनी स्थित एक निजी अकादमी में शिवा नरवाल व मनीष नरवाल के स्वागत में अनेक लोग जुड़े। चीन में एशियन गेम्स में एयर पिस्टल में शिवा नरवाल ने गोल्ड मेडल जीता है, जबकि उनके बड़े भाई मनीष नरवाल ने पेरू में वर्ल्ड शूटिंग पैरा स्पोर्ट्स में गोल्ड मैडल जीता।
मनीष ने तो अगले साल पेरिस में होने वाले पैरालंपिक के लिए भी क्वालीफाई कर लिया। मूलरूप से फरीदाबाद के रहने वाले शिवा और मनीष नरवाल की इस उपलब्धि पर खुशी का माहौल है। परिजनों को उम्मीद थी कि दोनों भाई गोल्ड मेडल लेकर ही घर लौटेंगे। मनीष नरवाल ने टोक्यो पैरालंपिक में गोल्ड मेडल हासिल किया था। खास बात यह है कि दोनों भाइयों ने एक ही दिन में भारत के लिए अलग-अलग चैंपियनशिप में मेडल हासिल किए।
शिवा नरवाल ने वर्ष 2017 में बड़े भाई मनीष से प्रेरणा लेकर ही शूटिंग की शुरुआत की थी। शिवा नरवाल ने बताया कि पहले वह कबड्डी खेलता था। वह नेशनल लेवल पर भी कई चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत चुका है। उसका कहना है कि यहां तक के सफर में परिजनों का पूरा सहयोग रहा और कोच ने आगे बढ़ने में मदद की। एशियन गेम्स में पदक के लिए नहीं सोचा था, लेकिन जमकर मेहनत की थी। अब वह ओलंपिक क्वालीफाई करने की तैयारियों में जुट गया है।
मनीष नरवाल ने खुद के पैरालंपिक के लिए क्वालीफाई करने और छोटे भाई शिवा नरवाल के एशियन गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने पर खुशी जाहिर की है। उसका कहना है कि पैरालंपिक में मेडल हासिल करने के लिए पूरी मेहनत करेंगे। इस दौरान शूटिंग में इंडिया टीम के चीफ कोच मनोज कुमार ने कहा कि शिवा नरवाल और मनीष नरवाल ने गोल्ड मेडल हासिल कर देश का नाम रोशन किया है। निजी अकादमी के संचालक योगेश सिंह ने कहा कि दोनों भाई शूटिंग के खेल में कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

Advertisement

Advertisement