Live Video: चौधरी ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि देने पहुंचे नड्डा व सैनी सहित कई दिग्गज नेता
इकबाल सिंह शांत/निस, चौटाला, 31 दिसंबर
OP Chautala Tribute: हरियाणा के पांच बार मुख्यमंत्री रहे दिवंगत चौधरी ओमप्रकाश चौटाला को श्रद्धांजलि देने के लिए आज सिरसा के चौटाला गाँव स्थित चौधरी साहब राम स्टेडियम में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में देशभर से राजनीतिक, सामाजिक और किसान नेताओं के साथ आमजन ने बड़ी संख्या में भाग लिया। सभा में हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सहित देशभर से प्रमुख नेता पहुंचे।
कार्यक्रम की शुरुआत सर्वधर्म सभा से हुई, जिसमें विभिन्न धर्मों के प्रतिनिधियों ने चौटाला को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने उनके व्यक्तित्व, किसानों और समाज के प्रति उनकी सेवा भावना को याद किया। सभा में मौजूद लोगों ने चौटाला को किसान हितैषी नेता बताया, जिनकी कमी हमेशा महसूस की जाएगी।
चौटाला को श्रद्धांजलि देने के लिए पंजाब और राजस्थान से भी बड़ी संख्या में नेता और आमजन पहुंचे। शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल, पंजाब के सीएम भगवंत मान की ओर से मंडी बोर्ड के चेयरमैन हरचंद सिंह बरसठ ने श्रद्धांजलि अर्पित की। किसान नेता राकेश टिकैत ने भी दिवंगत नेता को श्रद्धासुमन अर्पित किए। दैनिक ट्रिब्यून के संपादक नरेश कौशल ने भी चौटाला को श्रद्धांजलि दी। चौटाला परिवार और उनके समर्थकों ने इस अवसर पर सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।
श्रद्धांजलि सभा के लिए स्टेडियम में वाटरप्रूफ पंडाल लगाया गया, जिसमें करीब 10,000 लोगों के बैठने की व्यवस्था थी। वीआईपी आगंतुकों के लिए विशेष पंडाल बनाया गया। सभा में शामिल लोगों की सुरक्षा के लिए 500 से अधिक पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई।
पंजाब के पूर्व मंत्री मनप्रीत सिंह बादल ने कहा कि चौटाला साहिब का हरियाणा को विकास में शिखर पर ले जाना व प्रदेश को युवायों को शिक्षा व तरक्की से बेहतर अवसर मुहैया करवाना उनकी राजनीति का मुख्य ध्येय था।
किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि चौटाला साहिब की राजनीति चंडीगढ़ व दिल्ली से नहीं, गांव व किसान -मजदूर से चलती थी। उन्होंने चौटाला परिवार को एक होने की नसीहत देते हुए कहा कि इसी में हरियाणा की भलाई है।
चौधरी ओमप्रकाश चौटाला को उनके प्रशंसक एक सशक्त नेता और किसानों के हितैषी के रूप में याद करते हैं। उनकी विरासत हरियाणा की राजनीति और समाज में हमेशा जीवित रहेगी।