मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

लिव-इन में रह रही युवती ने आत्महत्या की, दंपत्ति नामजद

09:05 AM Jan 08, 2025 IST

हिसार, 7 जनवरी (हप्र)
सेक्टर 1-4 के समीप स्थित हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में एक विवाहित व्यक्ति के साथ लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका युवती की पहचान तलवंडी राणा गांव निवासी 20 वर्षीय किट्टु के रूप में हुई है।
हिसार पुलिस ने बताया कि एचटीएम थाना ने मृतका युवती के पिता तलवंडी राणा गांव निवासी रोशन लाल की शिकायत पर भारत नगर निवासी रोबिन व उसकी पत्नी सीमा के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने बताया कि वह ड्राइवर का काम करता है और उसके चार बेटियां व एक बेटा है। उसकी छोटी बेटी किट्टु करीब तीन-चार माह से परिवार कि बिना सहमति से रोबिन के साथ हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में लिव-इन-रिलेशनशिप में रह रही थी। रोबिन उसकी बेटी के साथ मारपीट कर काफी परेशान करता था। वह अपनी पत्नी सीमा के कहने पर उसकी बेटी के साथ मारपीट करता था।
उसको सोमवार को सूचना मिली कि उसकी बेटी ने तंग आकर आत्महत्या कर ली है। इसके बाद वह परिवार सहित मौके पर गया तो देखा कि किट्टु ने पंखे से चुन्नी बांधकर फांसी लगाकर आत्महत्या की हुई थी।

Advertisement

Advertisement