मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बीआरडीएम में विज्ञान प्रदर्शनी में नन्हे वैज्ञानिकों ने किया कमाल

07:15 AM Feb 08, 2024 IST
कैथल बीआरडीएम स्कूल में प्रदर्शनी में मॉडल दिखाते छात्र-छात्राएं। -हप्र

कैथल (हप्र)

Advertisement

बीआरडीएम पब्लिक स्कूल में बच्चों में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी में कक्षा छठी से दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों ने अपने अपने मॉडल प्रदर्शित किए। प्रधानाचार्य डॉ. वरुण जैन व मानसी जैन ने प्रदर्शनी का शुभारंभ रिबन काटकर किया। डा. वरुण जैन ने कहा कि इस विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के लिए ‘करके सीखो’ नीति पर किया गया। बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने और उनका विज्ञान के प्रति आकर्षण बढ़ाने के लिए यह जरूरी है कि उनको वैज्ञानिक गतिविधियों में प्रतिभाग कराया जाये। बच्चों की शिक्षा में जब तक तकनीकी शिक्षा अर्थात विज्ञान का समावेश नहीं होगा तब तक विद्यार्थी जीवन में सफलता प्राप्त नहीं कर सकते क्योंकि जीवन में हर छोटी बड़ी क्रियाओं में विज्ञान का समावेश होता है। कक्षा छठी से फ्यूचर ट्रांसपोर्टेशन, रोड सेफ्टी, स्मोक ऑब्ज़र्वर, पार्ट्स ऑफ बॉडी, कक्षा सातवीं से हाइड्रोलिक ब्रिज, ड्रिप इरीगेशन, हाइड्रोलिक सिटी, कक्षा आठवीं से चंद्रयाण-3, डाइजेस्टिव सिस्टम, स्मार्ट सिटी व कक्षा नौवीं से ग्लूकोस मॉनिटर्निंग सिस्टम, स्टेप डाउन ट्रांसफार्मर, होलोग्राम प्रोजेक्ट, कक्षा दसवीं से फ्री इलेक्ट्रिसिटी बाय वेस्ट मटेरियल, एनिमल सेल, इलेक्ट्रिसिटी फ्रॉम स्पीड ब्रेकर, ह्यूमन बॉडी सिस्टम प्रोजेक्ट्स को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए कक्षावार प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेता घोषित किया गया। वरुण जैन ने सभी विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने विद्यालय की विज्ञान शिक्षक योगेश व अध्यापिका इति जैन की प्रशंसा की।

Advertisement
Advertisement