मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

लिटिल हार्ट्स पब्लिक स्कूल ने धूमधाम से मनाया नन्दोत्सव

11:10 AM Sep 01, 2024 IST
भिवानी में शनिवार को विजेता प्रतिभागियों के साथ स्कूल प्रबंधक समिति के पदाधिकारी। -हप्र

भिवानी, 31 अगस्त (हप्र)
‘बरसाने में आए जाइयो-बुलाए रही राधा प्यारी’ लिटिल हार्ट्स पब्लिक की तृतीय कक्षा के बच्चों द्वारा जब सस्कूल में आयोजित समारोह में इस गीत पर नृत्य किया गया तो द्वापर युग फिर से याद आ गया। सारा वातावरण गोकुलमय, भक्तिमय हो गया। यह मौका था लिटिल हार्ट्स पब्लिक स्कूल के तृतीय, छठी व सातवी कक्षा के बच्चों द्वारा भव्य, अद‍्भुत, आलौकिक एवं धूमधाम से आयोजित नन्दोत्सव के अवसर का। कार्यक्रम का शुभारम्भ जोगी वाला मन्दिर के महंत श्री श्री 1008 वेदनाथ महाराज व हनुमान जोहड़ी मन्दिर के महन्त चरणदास महाराज के सान्निध्य में मुख्य अतिथि जिला नगर परिषद चेयरमैन भवानी प्रताप, संस्था के चेयरमैन त्रिलोक चन्द गोयल व रमेश हेतमपुरिया द्वारा लड्डू गोपाल, मां सरस्वती व भगवान गणेश के सम्मुख दीप प्रज्जवलन व माल्यार्पण से हुआ। इस अवसर पर उपाध्यक्ष गिगि देवी, आनंद प्रकाश गोयल, महासचिव संजय गोयल व सीमा गोयल, प्रबंध निदेशक पवन गोयल व भावना गोयल, प्रबंधक सतीश गोयल व रविन्द्र गोयल, निदेशिका एश्वर्या सिंघल, निदेशक रामानन्द सिंगल, राहुल गोयल, विनय गोयल, निश्चल गोयल व साक्षी गोयल ने भी लड्डू गोपाल, मां सरस्वती व भगवान गणेश को माल्यार्पण किया।
स्कूल के चेयरमैन त्रिलोक चन्द गोयल ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्म के पश्चात भगवान श्रीकृष्ण के पिता वासुदेव द्वारा उनके पालक पिता के यहां पहुचाएं जाने की खुशी में विद्यालय पिछले 20 वर्षो से प्रतिवर्ष इस कार्यक्रम का आयोजन करता आ रहा है।

Advertisement

Advertisement