डांस में नन्हें बच्चों ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध
अम्बाला शहर, 16 अक्तूबर (हप्र)
आज बाल महोत्सव के अतंर्गत पंचायत भवन में आयोजित जिला स्तरीय क्लासिकल सोलो डांस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने जमकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने दिखा दिया कि यदि उन्हें लगातार उचित मंच मिले तो वे भविष्य में बेहतर कलाकार साबित हो सकते हैं। आज प्रतियोगिता में क्लासिकल सोलाे डांस और डिकलामेशन प्रतियोगिता आयोजित की गई। साथ ही सभी वर्गों में हिंदी व इंगलिश लेखन प्रतियोगिता आयोजित की गई। इनमें विभिन्न स्कूलों से लगभग 450 बच्चों ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में भाग लिया। आज समारोह की मुख्यातिथि नगराधीश पूजा कुमारी रहीं। यहां पहुंचने पर जिला बाल कल्याण अधिकारी विश्वास मलिक ने उनका स्वागत किया। इस दौरान नगराधीश ने सभी प्रतियोगिताओं का निरीक्षण किया व बच्चों की प्रतिभा की सराहना की। इस मौके पर बाल कल्याण समिति के सदस्य रेखा शर्मा व विशेष अतिथि टीपी सिंह, आशीष गुप्ता, राकेश मक्कड़, कुमारी स्नेहा खन्ना आदि मौजूद रहे। विश्वास मलिक जिला बाल कल्याण अधिकारी द्वारा बताया गया कि बाल महोत्सव के अंतर्गत पचांयत भवन अम्बाला शहर में 14 से 21 अक्तूबर तक विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। विजेता बच्चों को उपायुक्त द्वारा 14 नवंबर को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा।