मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

साहित्यकार डाॅ. उमाशंकर यादव ‘पार्थ’ को दी श्रद्धांजलि

10:59 AM Sep 25, 2023 IST
रेवाड़ी में रविवार को साहित्यकार डॉ. उमाशंकर यादव पार्थ की स्मृति में आयोजित सभा में उपस्थित लोग। -हप्र

रेवाड़ी, 24 सितंबर (हप्र)
क्षेत्र के जाने-माने साहित्यकार एवं शिक्षाविद् डाॅ. उमाशंकर यादव ‘पार्थ’ चलती फिरती संस्था थे। उनका असामयिक निधन साहित्य, कला, संस्कृति एवं शिक्षा के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति है। ये विचार ग्रामीण उत्थान भारत निर्माण संस्था के संयोजक मेजर डाॅ. टीसी राव ने रविवार को शहर के लायंस भवन में बाबू बालमुकुंद गुप्त पत्रकारिता एवं साहित्य संरक्षण परिषद् के तत्वावधान में डॉ. पार्थ की स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि सभा में व्यक्त किए। संचालन साहित्यकार सत्यवीर नाहड़िया ने किया।
मेजर डाॅ. राव ने कहा कि डा. पार्थ ने अपना पूरा जीवन समाज एवं राष्ट्र के निर्माण में खपा दिया। विधायक चिरंजीव राव तथा पर्यटन निगम के चेयरमैन अरविंद यादव ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी। परिषद् के अध्यक्ष ऋषि सिंहल, राव बिजेंद्र सिंह, प्रो. आरएस यादव, नरेश चौहान, हेमंत सिंहल, गोपाल शर्मा, महेश कुमार वैद्य, डा. लक्ष्मी नारायण शर्मा ने उनसे जुड़े प्रेरक संस्मरण सुनाकर भाव विभोर कर दिया।
सभा में डॉ. पार्थ की पत्नी प्रेम यादव तथा परिजन अनिल कुमार, कृष्ण कुमार, देवेंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement