मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

साहित्य ही है सभी समस्याओं का समाधान : मेहरा

06:43 AM Oct 08, 2024 IST
गुजविप्रौवि हिसार में मुख्य वक्ता प्रो. प्रमोद कुमार मेहरा को सम्मानित करते विभागाध्यक्ष प्रो.राकेश बहमनी।

हिसार, 7 अक्टूबर (हप्र)
गुरु जम्भेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार के अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विभाग के सौजन्य से द्वारा क्रॉस-कल्चरल एनकाउंटर्स एंड ग्लोबल इमेजिनेशन वर्ल्ड लिटरेचर में इसकी भूमिका विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। अंग्रेजी के प्रोफेसर प्रमोद कुमार मेहरा व्याख्यान कार्यक्रम के मुख्य वक्ता थे। कार्यक्रम की अध्यक्ष्ता विभागाध्यक्ष प्रो. राकेश बहमनी ने की। मुख्य वक्ता प्रो. प्रमोद मेहरा ने विश्व साहित्य में क्रॉस-कल्चरल समझ को बढ़ावा देने और वैश्विक कल्पना को आकार देने में इसकी भूमिका का अन्वेषण किया गया। उन्होंने संस्कृतियों के बीच जटिल परस्पर क्रियाओं और साहित्य की भूमिका का अन्वेषण किया, जो सहानुभूति और समझ को बढ़ावा देता है। उन्होंने वैश्विक कल्पना को आकार देने में क्रॉस-कल्चरल एनकाउंटर्स के महत्व और डिजिटल युग में विश्व साहित्य को पढ़ाने  की चुनौतियों और अवसरों पर प्रकाश डाला।
विभागध्यक्ष प्रो. राकेश बहमनी ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य विद्वानों और विद्यार्थियों को विश्व साहित्य में नवीनतम अनुसंधान से जुड़ने के लिए एक मंच प्रदान करना था। विद्यार्थियों और संकाय सदस्यों ने व्याख्यान की प्रशंसा की, इसे गहन और विचारोत्तेजक बताया। इस अवसर पर कार्यक्रम के सह-संयोजक डॉ. जयदेव बिश्नोई, डॉ. साक्षी जैन, डॉ. तमन्ना व डॉ. आस्था उपस्थित उपस्थित रहे।

Advertisement

Advertisement