हास्य कवि महेंद्र शर्मा के निधन पर साहित्यकारों ने जताया शोक
रेवाड़ी, 22 अक्तूबर (हप्र)
अपने छात्र जीवन से अब तक वीरभूमि रेवाड़ी की साहित्यिक गतिविधियों से जुड़े रहे देश के जाने-माने हास्य कवि एवं पत्रकार महेंद्र शर्मा नहीं रहे। वे करीब सत्तर वर्ष के थे तथा पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। रेवाड़ी की अनेक साहित्यिक तथा सांस्कृतिक संस्थाओं ने उनके निधन पर शोक जताया है। परिषद् के महासचिव साहित्यकार सत्यवीर नाहड़िया ने बताया कि निकटवर्ती गांव खलीलपुर(गुरुग्राम) के मूल निवासी श्री शर्मा रेवाड़ी की केएलपी कॉलेज के छात्र रहे तथा छात्र जीवन से ही साहित्यिक व सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड़े रहे। रेवाड़ी की संस्था भारती चिंतन की अस्सी के दशक की मासिक कवि गोष्ठियों से लेकर लाल किले की कवि सम्मेलनों तक उन्होंने अहीरवाल क्षेत्र का नाम हास्य-व्यंग्य की दुनिया में रोशन किया। श्री शर्मा एक मंचीय कवि के तौर पर भी देशभर में चर्चित रहे। हरियाणा साहित्य अकादमी की आदित्य-अल्हड़ पुरस्कार से अलंकृत श्री शर्मा परिषद् सहित रेवाड़ी की विभिन्न साहित्यिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों से जुड़े रहे। उनके असामयिक निधन पर परिषद् के अलावा साहित्यिक संस्था मित्रम्, अखिल भारतीय साहित्य परिषद, मास्टर नेकीराम लोकनाट्य एवं साहित्य संरक्षण परिषद, राष्ट्रीय कवि संगम, नटराज, बंजारा, हमारा परिवार के पदाधिकारियों ने शोक जताया है।