For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

राज्य स्तरीय समारोह में जुटे राज्यभर के साहित्यकार

07:28 AM Jul 12, 2025 IST
राज्य स्तरीय समारोह में जुटे राज्यभर के साहित्यकार
राज्य स्तरीय साहित्य समारोह में उपस्थित प्रदेश के साहित्यकार, कवि व मुख्यातिथि उपायुक्त मुकेश रेपसवाल।-निस
Advertisement

चंबा, 11 जुलाई (निस)
पहाड़ी गांधी बाबा काशीराम जयंती के उपलक्ष्य पर शुक्रवार को हिमाचल कला, संस्कृति एवं भाषा अकादमी के तत्वावधान में चंबा के प्रसिद्ध विरासत केंद्र-भूरी सिंह संग्रहालय के सभागार में राज्य स्तरीय साहित्य समारोह का आयोजन किया गया। साहित्य समारोह में उपायुक्त जिला चंबा मुकेश रेपसवाल बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। जबकि कार्यक्रम में पहाड़ी गांधी बाबा काशी राम के पौत्र रवि शर्मा, विनोद शर्मा और विजय शर्मा तथा प्रपौत्र विशाल शर्मा, सिद्धार्थ शर्मा व प्रशांत शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। समारोह में प्रथम सत्र की अध्यक्षता पद्मश्री विजय चम्बयाल ने की।
जबकि द्वितीय सत्र का आयोजन साहित्यकार डॉ. मस्तराम शर्मा की अध्यक्षता में किया गया। वहीं इस अवसर पर समारोह मुख्यातिथि मुकेश रेपसवाल ने अपने अभिवादन में पहाड़ी गांधी बाबा काशीराम के राष्ट्रभक्ति साहित्य और स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि ऐसे नायकों की विचारधारा को भावी पीढ़ियों तक पहुंचाना हम सबका दायित्व है। उन्होंने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के नायकों का देश के प्रति बलिदान और संघर्षों को आम जनमानस तक तक पहुंचाने के लिए ऐसे आयोजनों का विशेष महत्व है।
इससे पहले उपायुक्त ने पहाड़ी गांधी बाबा काशीराम के छायाचित्र पर माल्यार्पण तथा पुष्पांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलन के साथ समारोह का विधिवत शुभारंभ किया। द्वितीय सत्र में पूर्व सहायक आयुक्त चंबा एवं साहित्यकार पीपी सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे ।
साहित्यकार डॉ. मस्तराम शर्मा, सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. शंकर वसिष्ठ, रमेश चंद्र मस्ताना ने इस मौके पर अपने व्याख्यान प्रस्तुत किए। इस दौरान चंबा के युवा साहित्यकार युद्धवीर टंडन ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से पहाड़ी गांधी बाबा काशीराम की जीवन यात्रा पर प्रकाश डाला।

Advertisement

Advertisement
Advertisement