मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

22 कॉलोनियों की सूची तैयार, नियमितिकरण के लिए भेजा प्रस्ताव

07:59 AM Jul 11, 2023 IST
प्रतिकात्मक चित्र

गुरुग्राम, 10 जुलाई (हप्र)
सरकार द्वारा नियमितिकरण के लिए निर्धारित मानकों को पूरा कर रही 22 कॉलोनियों की सूची जिला प्रशासन द्वारा तैयार कर ली गयी है। उपरोक्त कॉलोनियों को मंजूर करने का प्रस्ताव इसी सप्ताह सरकार के पास भेजा जाएगा।
डीसी निशांत कुमार यादव ने सोमवार को टाउन एंड कंट्री प्लानिंग, राजस्व व पंचायती विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान यह जानकारी दी। इससे पूर्व 27 जून को भी निर्धारित मानकों को पूरा कर रही कॉलोनियों की पहली सूची मंजूरी के लिए सरकार के पास भेजी जा चुकी है। डीसी ने बताया कि सरकार से मिले निर्देशों के तहत जिला में टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग द्वारा निगम क्षेत्र से बाहर बसी अनियमित कॉलोनियों का वर्ष 2021 में सर्वे कराया गया था। जिसमें 102 कॉलोनियों को चिन्हित किया गया था। जिसमें से निर्धारित मानकों को पूरा कर रही कॉलोनियों की पहली सूची मंजूरी के लिए जून माह के अंत मे सरकार के पास भेजी जा चुकी हैं। अब इसी क्रम में निर्धारित मानकों को पूरा कर रही व विभागीय जांच में खरी उतरी 22 अन्य कॉलोनियों को नियमित करने का प्रस्ताव इसी सप्ताह सरकार के पास भेजा जाएगा। डीटीपी (ई) मनीष यादव ने बताया कि निर्धारित मानकों के तहत नियमितीकरण के लिए फर्रुखनगर में पांच, पटौदी में आठ, मानेसर में तीन व सोहना में छह कॉलोनी के चयन किया गया है।
छह कॉलोनियां पुनः जांच के दायरे में
डीसी ने बताया कि इस दौरान ऐसी छह कॉलोनी को भी चिन्हित किया गया है। जो निर्धारित मानकों में से कुछ मानकों को पूरा नही कर रही है। ऐसे में इन कॉलोनी को पुनः जांच के दायरे में रखा गया है। सरकार ने अनियमित कॉलोनियों को नियमित करने का रास्ता अब और आसान बना दिया है। अनियमित कॉलोनियों को नियमित करने की शर्त में बदलाव किया गया है। पूर्व में कॉलोनियों के नियमितीकरण के लिए अभी तक रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन की शर्त होती थी, लेकिन अब से आरडब्ल्यूए की आवश्यकता नहीं होगी। कोई भी व्यक्ति कॉलोनी को नियमित करने के लिए आवेदन करेगा तो निर्धारित मानकों की जांच कर उसे पास कर दिया जाएगा।

Advertisement

Advertisement
Tags :
कॉलोनियोंतैयार,नियमितिकरणप्रस्ताव