For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

गोली चला कर लूटा शराब का ठेका

08:18 AM Nov 03, 2024 IST
गोली चला कर लूटा शराब का ठेका
ढकोली के ममता एन्कलेव में स्थित शराब का ठेका जहां शुक्रवार रात को लूट की घटना हुई। -हप्र
Advertisement

जीरकपुर, 2 नवंबर (हप्र)
ढकोली इलाके के ममता एन्कलेव में शुक्रवार देर रात चार हथियारों से लैस मोटरसाइकिल सवार लुटेरों ने शराब के ठेके पर एक व्यक्ति को गोली मारकर नकदी लूट ली। घटना के बाद पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर सभी मार्गों को सील कर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। लुटेरों ने मौके पर दो गोलियां चलाईं जिनमें से एक गोली ठेके में बेसमेंट की दीवार पर लगी और दूसरी गोली अहाते के मालिक के सीने में लगी। लूट का विरोध करने वाले अहाते के मालिक दीपक संधू को लुटेरों ने गंभीर रूप से घायल कर दिया और उनका इलाज चंडीगढ़ स्थित पीजीआई में चल रहा है, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है।
पुलिस को दिए बयान में बलाचौर जिला शहीद भगत सिंह नगर निवासी मनोज कुमार ने बताया कि वह ममता एन्कलेव ढकोली में शराब के ठेके पर सेल्समैन का काम करता है। उसने बताया कि गत शुक्रवार रात करीब 11. 30 बजे वह शराब की दुकान पर कैश गिन रहा था, इसी दौरान एक मोटरसाइकिल पर चार युवक आये, उनमें से एक बाहर मोटरसाइकिल पर बैठ गया और तीन अंदर आ गये। तीन में से दो ठेके में घुस गए और एक पिस्तौल लेकर ठेके के बाहर खड़ा हो गया। आते ही उनमें से एक ने उस पर पिस्तौल तान दी और नकदी देने को कहा और उसकी जेब में रखी नकदी निकाल ली। बाहर खड़ा तीसरा युवक भी हाथ में पिस्तौल लिए हुए था और बार-बार पिस्तौल दिखाकर धमकी दे रहा था।
उन्होंने बताया कि जब लुटेरे नकदी लेकर भागने लगे तो उन्होंने पिस्तौलधारी लुटेरे को पीछे से दो थप्पड़ मारे। जिससे उसका हाथ छूट गया और वे दोनों बेसमेंट परिसर की सीढिय़ों से नीचे गिर गए। जिसके बाद तीसरे लुटेरे ने जो लड़ाई के समय बाहर खड़ा था पहले पिस्तौल से उस पर गोली चलाई जो बेंसमेंट की दीवार पर लगी। शोर सुनकर अहाता मालिक पीरमुछल्ला निवासी दीपक संधू बाहर आए और बाहर खड़े लुटेरे को पकड़ने के लिए आगे बढ़े तो लुटेरे ने उनके सीने में गोली मार दी।
इससे वह घायल होकर गिर पड़े। इसका फायदा उठाकर लुटेरे मोटरसाइकिल स्टार्ट कर अपने साथी के साथ भाग निकले। सेल्समैन मनोज ने बताया कि लुटेरों की उम्र 20 से 27 साल के बीच थी, जिन्होंने अपना मुंह कपड़े से बांध रखा था। लुटेरों को मारने के बाद घायल दीपक संधू को पंचकूला सेक्टर 6 सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत की गंभीरता को देखते हुए उन्हें चंडीगढ़ पीजीआई रेफर कर दिया गया। वहां उनका इलाज चल रहा है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। डीएसपी जसपिंदर सिंह ने कहा कि शिकायत मिलने के बाद थाना प्रमुख दीपिंदर सिंह बराड़ के नेतृत्व में टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द ही लुटेरों को गिरफ्तार कर लेगी।

Advertisement

Advertisement
Advertisement