For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

शराब कांड, आप सरकार की भूमिका की सीबीआई जांच हो

07:20 AM May 20, 2025 IST
शराब कांड  आप सरकार की भूमिका की सीबीआई जांच हो
चंडीगढ़ राजभवन में सोमवार को राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया को ज्ञापन सौंपते पंजाब प्रदेश भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुनील जाखड़। -हप्र
Advertisement

एस अग्निहोत्री/हप्र
चंडीगढ़, 19 मई
पंजाब भाजपा अध्यक्ष सुनील जाखड़ के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया से मुलाकात कर अमृतसर शराब त्रासदी और आम आदमी पार्टी (आप) की कथित संलिप्तता की सीबीआई जांच की मांग की। प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को सौंपे ज्ञापन में कहा कि पंजाब में आप सरकार का प्रशासनिक नियंत्रण दिल्ली स्थित पार्टी नेताओं के हाथों में है, जिससे राज्य में संवैधानिक संकट की स्थिति बन गई है।
जाखड़ ने मीडिया से बातचीत में आरोप लगाया कि आप के शराब माफिया से कथित संबंध इस त्रासदी के पीछे हो सकते हैं और इसकी निष्पक्ष जांच आवश्यक है। उन्होंने दिल्ली आबकारी नीति घोटाले की सीबीआई जांच के दायरे को बढ़ाकर पंजाब को भी शामिल करने की अपील की। ज्ञापन में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) से भी जांच में शामिल होने की मांग की गई है।
प्रतिनिधिमंडल में पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया, विधायक जंगी लाल महाजन, भाजपा महासचिव परमिंदर बराड़, जगमोहन सिंह राजू, ओबीसी मोर्चा अध्यक्ष अमरपाल सिंह बोनी अजनाला, राजिंदर मोहन सिंह चिन्ना, राजबीर शर्मा, रंजम कामरा, विनीत जोशी और गेज्जा राम वाल्मीकि शामिल थे।
भाजपा नेताओं ने कहा कि 2022 में पंजाब में लागू की गई दिल्ली जैसी शराब नीति के वितरण कोटे की भी जांच होनी चाहिए, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि अवैध लाभ किसे और कितना मिला। उन्होंने कहा कि यह कार्य स्टॉक रजिस्टरों के निरीक्षण और अन्य वित्तीय रिकॉर्डों की जांच से संभव है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement