For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

हरियाणा में हुआ 9500 करोड़ रुपए का शराब घोटाला : सुशील गुप्ता

10:48 AM Apr 28, 2024 IST
हरियाणा में हुआ 9500 करोड़ रुपए का शराब घोटाला   सुशील गुप्ता
कैथल में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते डा. सुशील गुप्ता, सतबीर गोयत व अन्य। -हप्र
Advertisement

कैथल, 27 अप्रैल (हप्र)
कुरुक्षेत्र लोकसभा से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी डॉ. सुशील गुप्ता ने शनिवार को कैथल में प्रेस वार्ता कर अवैध शराब घोटाले के मामले में हरियाणा की भाजपा सरकार को घेरा। इसके पूर्व उन्होंने कलायत विधानसभा के गांव एवं वार्डों में चुनावी यात्रा की। इस दौरान गांव काकौत के सरपंच नरेश और गांव की कमेटी आम आदमी पार्टी में शामिल हुई। इनमें राजेश, प्रवीण, तेजेंद्रपाल, राकेश और गुरवचन श्योराण शामिल रहे। इस दौरान उनके साथ पूर्व केंद्रीय मंत्री जय प्रकाश जेपी के बेटे विकास सहारण, सतबीर गोयत भी मौजूद रहे। उन्होंने अपनी चुनावी यात्रा गांव चंदाना से शुरू की। इसके बाद वे गांव प्योदा में लोगों से मिले। वहां से हरसौला में ग्रामीणों से रूबरू हुए। इसके बाद गांव नरड़ में पहुंचे। यहां से गांव काकौत, सेगा, सिसमोर, सिसला, सौंगल, माजरा, कोटड़ा, सेरधा, फरीबाद, संतोक माजरा और मंडवाल में लोगों को संबोधित किया और आशीर्वाद लिया। इस दौरान उन्होंने बुजुर्गों और महिलाओं का आशीर्वाद लिया और इंडिया गठबंधन को भारी बहुमत से जिताने की अपील की। उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हरियाणा अवैध शराब के धंधे का गढ़ बन गया है। एसआईटी की रिपोर्ट ने इस मामले पर मुहर भी लगा दी है। एसआईटी ने बताया है हरियाणा में सबसे बड़ा शराब घोटाला हुआ। इस मामले में हरियाणा में लगभग 9500 करोड़ रुपए का शराब घोटाला हुआ। एसआईटी की रिपोर्ट में सामने आया कि जिन 50 लोगों की मौत नकली शराब पीने से हुई थी उसके लिए शराब माफिया, एक्साइज विभाग, पुलिस विभाग और सरकार जिम्मेदार है।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×