For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

औचक निरीक्षण करके लिए शराब के सैंपल

07:14 AM Nov 02, 2023 IST
औचक निरीक्षण करके लिए शराब के सैंपल
Advertisement

मोरनी, 1 नवंबर (निस)
किलाघाट पर स्थित शराब के ठेके पर बुधवार को आबकारी एवं कराधान विभाग की टीम ने औचक निरीक्षण करके शराब के सैंपल लिए। कुछ दिन पूर्व मोरनी संघर्ष समिति के प्रधान लज्जा राम,जीवन शर्मा, राजकुमार, तरुण शर्मा आदि ने एसएचओ चंडीमंदिर को शिकायत दी थी कि इलाके में अवैध शराब का कारोबार जोरों पर है। बुधवार को आबकारी विभाग की टीम ने मोरनी सहित बुर्ज कोटियां और नाडा साहिब आदि कई स्थानों पर ठेकों का निरीक्षण किया और देशी और अंग्रेजी शराब के सैंपल एकत्रित किए। विभाग की टीम ने इस दौरान ठेके पर बारीकी से जांच की। वहीं मोरनी के सरपंच प्रतिनिधि दीपक शर्मा ने कहा कि इलाके में अवैध और मिलावटी शराब धड़ल्ले से बेची जा रही है। उन्होंने आरोप लगाए कि ठेके से नियमित तौर पर शराब लेने वाले लोग उनके संपर्क में हैं जिनका साफ कहना है कि शराब में पानी मिलाया जाता है और ठेके पर कार्यरत कर्मचारी मनमर्जी के रेट पर शराब का विक्रय करते हैं। दीपक शर्मा ने मुख्यमंत्री और जिला उपायुक्त से अवैध शराब के धंधे में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई करने के साथ ही शराब की लिस्ट ठेके के बाहर लगाने की मांग की। आबकारी एवं कराधान विभाग के इंस्पेक्टर बालकिशन ने बताया कि ठेके पर अवैध शराब नहीं बेची जा सकती है क्योंकि समय समय पर शराब के सैंपल लेकर लैब में चेक करवाए जाते हैं।

Advertisement

Advertisement
Advertisement