For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Liquor Contractor Murder Case : शराब ठेकेदार मर्डर में नया मोड़; गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली जिम्मेदारी, डीजीपी पहुंचे जींद

03:06 PM Jun 22, 2025 IST
liquor contractor murder case   शराब ठेकेदार मर्डर में नया मोड़  गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने ली जिम्मेदारी  डीजीपी पहुंचे जींद
Advertisement

जसमेर मलिक/जींद, 22 जून (हमारे प्रतिनिधि)

Advertisement

Liquor Contractor Murder Case : जींद के खरकरामजी गांव में शराब ठेकेदार बिंद्र के मर्डर में अब गैंगस्टर गोल्डी बराड़ का नाम आ गया है। गोल्डी बराड ने मर्डर की जिम्मेदारी अपने गैंग पर लेटे हुए कहा है कि बिंद्र उसके दोस्त दीपेंद्र राठी को परेशान कर रहा था। इसी बीच प्रदेश के डीजीपी शत्रुजीत कपूर रविवार को जींद पहुंचे। उन्होंने खरकरामजी केस की डिटेल जानी और कहा कि कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।

शराब ठेकेदार बिंद्र का तीन दिन पहले खरकरामजी गांव में गोलियों से भून कर मर्डर कर दिया गया था। बिंद्र के मर्डर के तार अब गैंगस्टर गोल्डी बराड से जुड़ गए हैं। गोल्डी बराड़ ने पोस्ट डाल कर बिंद्र के मर्डर की जिम्मेदारी ली है। इसे जींद पुलिस के लिए मामला बेहद गंभीर हो गया है। गोल्डी बराड़ ने कहा कि बिंद्र उसके दोस्त जींद के साहनपुर गांव के दीपेंद्र राठी को परेशान कर रहा था, इसलिए उसे रास्ते से हटाया गया है।

Advertisement

इसी बीच मामले की गंभीरता को देखते हुए हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रूजीत कपूर रविवार को जींद पहुंचे। उन्होंने एसपी कुलदीप सिंह से मर्डर बारे जानकी ली। डीजीपी ने कहा कि चार लोगों को राउंडअप किया गया है। जल्द ही अन्य लोगों को पकड़ लिया जाएगा। रंजिशन हमला किया गया है।

फिलहाल मृतक का भाई जेल में है। जल्द ही अन्यों को भी गिरफ्तार किया जाएगा। जींद जिला के ठेकों की नीलामी पूरी हो चुकी है और ठेकों की कोई रंजिश सामने नही आई है। जल्द से जल्द हत्यारे सलाखों के पीछे होंगे। जो लोग जमानत पर आने के बाद अपराध करते हैं, उसके लिए फैसला लिया है कि बेल की कैंसलेशन लगाते हैं।

Advertisement
Tags :
Advertisement