गांव किष्कंधा में नहीं खुलेगा शराब ठेका, विधायक नैना चौटाला ने दिए निर्देश
चरखी दादरी, 5 जुलाई (निस)
गांव किष्कंधा में ग्रामीणों द्वारा शराब ठेका ना खुलवाने के पंचायत द्वारा विरोध करने के प्रस्ताव व प्रदर्शन के बाद आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारियों ने गांव में शराब ठेका न खोलने के आदेश जारी कर दिए हैं। इस संबंध में बाढड़ा से जजपा विधायक नैना चौटाला के हस्तक्षेप के बाद समाधान हो गया है। इस खबर को दैनिक ट्रिब्यून ने 5 जुलाई के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया था।
गांव किष्कंधा के ग्रामीण लगातार कई दिनों से गांव में शराब का ठेका ना खोलने की मांग को लेकर प्रदर्शनरत थे। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में शराब ठेका खुल जाने से गांव का माहौल खराब होगा। इसलिए गांव में शराब का ठेका ना खोला जाए। ग्रामीण ने कई बार प्रशासन के अधिकारियों से मिलकर उन्हें अपनी समस्या से अवगत करवाया। ग्रामीणों की मांग को दैनिक ट्रिब्यून ने प्रमुखता से उठाया। मीटिंग में आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारी सोमदत्त सिंह, महावीर नम्बरदार किष्कंधा, राजेंद्र हुई, भूपसिंह मांढी, विजय गोपी, सुनील चांदवास, संजय जगरामबास, संदीप सिरसली, हरिकिशन, जलधीर सिंह, इन्द्र सिंह, पवन कुमार, ओमप्रकाश, विक्रम सिंह इत्यादी उपस्थित हुए।
एसडीएम ने की बैठक
विधायक नैना चौटाला ने बाढड़ा एसडीएम संजय धतरवाल को निर्देश दिए की ग्रामीणों व आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कर इस मामले को खत्म करवायें। उन्होंने कहा कि किसी भी गांव में ग्रामीणों की इच्छा के विरुद्ध शराब ठेके न खोले जाए। एसडीएम संजय धतरवाल ने ग्रामीणों और आबकारी एवं कराधान विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और निर्णय लिया की गांव किष्कंधा में शराब ठेका नहीं खोला जाएगा।