रामपुर बुशहर में तीन रुपए महंगी हुई शराब
रामपुर बुशहर, 31 दिसंबर (हप्र)
रामपुर बुशहर नगर परिषद की वर्ष 2024 की अंतिम बैठक का आयोजन आज किया गया। बैठक में शहर से जुड़े विकास कार्यों के मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में शराब की प्रति बोतल में पहले 2 रुपए सेस (टैक्स) लिया जाता था, जिसे अब बढ़ाकर 5 रुपए किए जाने पर सहमति बनी। इसे स्वीकृति के लिए शहरी विकास विभाग को भेजा गया है। बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर में जो बेसहारा लोग सर्दियों में भटकते हैं उन्हें छत देने के लिए नगर परिषद गंभीर है। इसे लेकर नए बस स्टैंड पर परिवहन विभाग के एक हॉल को नगर परिषद को दिया जाए, ताकि वे वहां पर बेसहारा लोगों के लिए एक हॉल खोल सकें। इस प्रस्ताव को पारित कर परिवहन विभाग को स्वीकृति के लिए भेजा गया है।
बैठक में पुराने बस स्टैंड से लेकर पदम स्कूल की पार्किंग तक की नालियों पर कंक्रीट का रास्ता बनाने का प्रस्ताव भी पारित हुआ। अभी यहां पर लोहे से रास्ते का निर्माण किया गया है जो पुराना हो चुका है। बैठक में ह्यूमेन पीपल रामपुर संस्था को पशु जन्म नियंत्रण और टीकाकरण के लिए स्वीकृत किया गया। संस्था को ये कहा गया है कि शहर में आवारा कुत्तों की नसबंदी, टीकाकरण व दवाइयों पर कितना खर्च आएगा, इसकी रिपोर्ट नगर परिषद को सौंपी जाए, ताकि इस पर फैसला लिया जा सके।