‘लायंस पब्लिक स्कूल का उद्देश्य कम फीस में बच्चों को सर्वोत्तम ज्ञान देना’
गुरुग्राम, 25 जनवरी (हप्र)
शनिवार को खेड़की माजरा रोड स्थित सेक्टर- 102, धनकोट गुरुग्राम में लायंस पब्लिक स्कूल की दूसरी नई शाखा का उद्घाटन समारोह हुआ। यह स्कूल के विस्तार और विकास में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन लायन डॉ. केएस ढाका, पूर्व चेयरमैन, धनकोट खेड़की माजरा गाँव के सरपंच सुखपाल सिंह, प्रबंधन समिति के सम्मानित सदस्य, लायंस क्लब गुरुग्राम सिटी के चार्टर प्रेसिडेंट लायन केके खोसला, क्षेत्र के एसएचओ असीम खान, मैनेजर राजीव कुमार और अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि विद्यालय के संस्थापक ट्रस्टी तथा पूर्व चेयरमैन लायन डीवी तनेजा द्वारा किया गया। विद्यालय के चेयरमैन लायन डॉ. केएस ढाका ने कहा कि हमारा ध्येय कम फ़ीस में बच्चों को सर्वोत्तम ज्ञान प्रदान करना है और हम उनके व्यक्तित्व को निखारने का पूरा प्रयास कर रहे हैं। फिर विद्यालय की ऑर्केस्ट्रा टीम द्वारा शानदार प्रस्तुति दी गई।तत्पश्चात् एक मनमोहक वीडियो द्वारा स्कूल की निर्माण यात्रा प्रदर्शित की गई। इसके बाद पहली व दूसरी कक्षा के नन्हे बच्चों के द्वारा एक मनोहारी प्रस्तुति दी गई। विद्यालय की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले ‘लाइफ़ टाइम अचीवर्स’ विद्यालय की शिक्षा अधिकारी रेणु वर्मा, उप प्रधानाचार्या इंदु कौशिक, स्कूल की संस्थापक सहायिका कान्ता देवी तथा संस्थापक ड्राइवर हीरालाल, विद्यालय का भवन बनाने में शामिल प्रमुख हस्तियों, मैनेजर राजीव कुमार तथा विद्यालय के माननीय ट्रस्टियों तथा वास्तुकार (आर्किटेक्ट) अमरीक सिंह को विद्यालय के विकास में उनके अमूल्य योगदान हेतु सम्मानित किया गया। पूर्व चेयरमैन लायन डीवी तनेजा ने कहा कि लायंस पब्लिक स्कूल -2 की उपलब्धि से वो गौरवान्वित हैं।