मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

पानीपत-रोहतक रेलवे लाइन पर नौल्था के पास 6.81 करोड़ से बनेगा लिमिट हाई सबवे

09:06 AM Sep 27, 2023 IST
पानीपत से रोहतक रेलवे लाइन पर गांव नौल्था से खेतों में जाने वाले रास्ते पर स्लीपर लगाकर रेलवे द्वारा बंद किया गया रास्ता। -निस

पानीपत, 26 सितंबर (निस)
पानीपत से गोहाना रेलवे लाईन पर गांव नौल्था रेलवे स्टेशन के पास खेतों में जाने वाले रास्ते पर 6.81 करोड़ रुपये की लागत से लिमिट हाई सबवे (एलएचएस) बनाने के लिये हरियाणा सरकार ने प्रशासनिक मंजूरी दी है। इस एलएचएस के बनने से नौल्था गांव के सैकड़ों किसानों की कई दशक पुरानी मांग पूरी होगी।
किसानों को अब अपने खेतों में जाने के लिये 6-7 किमी लंबा रास्ता तय करना पड़ता था और किसानों द्वारा लंबे समय से इस रास्ते पर कोई अंडरपास आदि बनाने की मांग की जा रही थी। पीडब्ल्यूडी द्वारा अब इस एलएचएस के बनाने के लिये 6.81 करोड़ रुपए रेलवे विभाग के पास जमा करवाये जाएंगे और फिर रेलवे द्वारा ही इस सबवे का निर्माण करवाया जाएगा।
इसराना हलके से विधायक बलबीर वाल्मीकि ने पिछले वर्ष विधानसभा में गांव नौल्था के किसानों की इस मांग को रखा था और उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने किसानों की समस्या का समाधान करवाने का आश्वासन दिया गया था। बता दें कि पानीपत से रोहतक रेलवे लाइन 1975-76 में डाली गई तो रेलवे ने गांव नौल्था में नये बने रेलवे स्टेशन के पास खेतों में जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया गया। गांव नौल्था के सैकड़ों किसानों की रेलवे लाइन के दूसरी तरफ जमीन है और किसानों को रेलवे द्वारा रास्ता बंद करने से कई किमी ज्यादा घूम कर खेतों में जाना पड़ता था। हालांकि उस वक्त किसानों की समस्या को देखते हुए अस्थायी तौर पर रास्ता खोल दिया गया और किसान पिछले कई दशक से अपनी जान जोखिम में डालकर खेतों में जाने के लिये रेलवे लाइन पार करते रहे। रेलवे ने अब करीब दो साल से इस रास्ते को स्लीपर लगाकर पूरी तरह से बंद कर दिया था। नौल्था के सैकड़ों किसान अपनी इस समस्या को लंबे समय से उठा रहे थे और अब जाकर किसानों को समाधान की उम्मीद जगी है।

Advertisement

Advertisement